रामपुर: सपा सांसद आजम खां पर अब तक 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. पत्नी के नामांकन में आज आजम खां आज रामपुर पहुंचे थे. सपा सांसद आजम खां अपनी पत्नी और बेटे के साथ एसआईटी को बयान दर्ज कराने महिला थाने पहुंचे. आजम खां ने एसआईटी के सवालों को जवाब देने के लिए चार दिन का समय मांगा है.
मीडिया से बात करते हुए आजम खां ने कहा -
सपा सांसद ने कहा कि एक वक्त में सभी सवालों के जवाब देना संभव नहीं है. मामला सिर्फ पौने 4 बीघा जमीन का है. आजम खां ने कहा कि इन्वेस्टीगेशन में बहुत से सवाल हैं जिनका जवाब देने में अगर हम अभी लिखना शुरू करते तो इसमें 2 दिन लग जाएगा. इनमें 90% सवाल वह हैं जिसका इस पौने 4 बीघे जमीन से कोई ताल्लुक नहीं है.
हम पुलिस का दे रहे सहयोग
आजम खां ने कहा कि हाईकोर्ट में यह कहा गया कि यह लोग सहयोग नहीं दे रहे हैं जबकि जांच में जबकि हमारी पत्नी, दोनों बेटे तीनों लोग यहां पर आए. तीनों लोग आए यूनिवर्सिटी में इनकी इजाजत से आए. दो बार इंस्पेक्टर साहब यूनिवर्सिटी में गए लेकिन इन्होंने अदालत में गलत बयान दिया कि ने कोऑपरेट नहीं किया जा रहा.
लोगों को नहीं हो रहा विश्वास
लोग यह कैसे उम्मीद करें कि हम 9 बार की विधायक, चार बार के मंत्री, राज्यसभा सांसद और अब सवा लाख वोटों से जीते हुए लोकसभा सदस्य मैनें मुर्गी चोरी की है, बकरी चोरी की, पेड़ चोरी किया, किताबें चोरी की. हम भूमाफिया हैं, हम बिजली चोर हैं. यह सारे इल्जाम आज हमारे ऊपर हैं.
इसे भी पढ़ें - रामपुर: SIT को अपना बयान दर्ज कराने अपनी पत्नी और बेटे के साथ महिला थाने पहुंचे आजम खां
एसआईटी के सवालों को लेकर सीओ सिटी ने बताया
सीओ सिटी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जौहर यूनिवर्सिटी के मामलों की जांच एसआईटी कर रही है. उसी मामले में आजम खां को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था. हमारी जो भी इन्वेस्टीगेशन थी और जो भी हमारे सवाल थे वह हमने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा मुझे 4 दिन का समय चाहिए.