ETV Bharat / state

रामपुर: सपा सांसद आजम खां एसआईटी के सामने हुए पेश, जवाब के लिए मांगी चार दिन की मोहलत - रामपुर समाचार

उत्तर प्रदेश में रामपुर के सांसद आजम खां सोमवार को एसआईटी को बयान दर्ज कराने पहुंचे. आजम खां ने एसआईटी के सवालों का जवाब देने के लिए चार दिन की मोहलत मांगी है.

सपा सांसद आजम खां
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 9:16 PM IST

रामपुर: सपा सांसद आजम खां पर अब तक 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. पत्नी के नामांकन में आज आजम खां आज रामपुर पहुंचे थे. सपा सांसद आजम खां अपनी पत्नी और बेटे के साथ एसआईटी को बयान दर्ज कराने महिला थाने पहुंचे. आजम खां ने एसआईटी के सवालों को जवाब देने के लिए चार दिन का समय मांगा है.

मीडिया से बात करते हुए आजम खां ने कहा -
सपा सांसद ने कहा कि एक वक्त में सभी सवालों के जवाब देना संभव नहीं है. मामला सिर्फ पौने 4 बीघा जमीन का है. आजम खां ने कहा कि इन्वेस्टीगेशन में बहुत से सवाल हैं जिनका जवाब देने में अगर हम अभी लिखना शुरू करते तो इसमें 2 दिन लग जाएगा. इनमें 90% सवाल वह हैं जिसका इस पौने 4 बीघे जमीन से कोई ताल्लुक नहीं है.

मीडिया से बात करते सपा सांसद आजम खां.

हम पुलिस का दे रहे सहयोग
आजम खां ने कहा कि हाईकोर्ट में यह कहा गया कि यह लोग सहयोग नहीं दे रहे हैं जबकि जांच में जबकि हमारी पत्नी, दोनों बेटे तीनों लोग यहां पर आए. तीनों लोग आए यूनिवर्सिटी में इनकी इजाजत से आए. दो बार इंस्पेक्टर साहब यूनिवर्सिटी में गए लेकिन इन्होंने अदालत में गलत बयान दिया कि ने कोऑपरेट नहीं किया जा रहा.

लोगों को नहीं हो रहा विश्वास
लोग यह कैसे उम्मीद करें कि हम 9 बार की विधायक, चार बार के मंत्री, राज्यसभा सांसद और अब सवा लाख वोटों से जीते हुए लोकसभा सदस्य मैनें मुर्गी चोरी की है, बकरी चोरी की, पेड़ चोरी किया, किताबें चोरी की. हम भूमाफिया हैं, हम बिजली चोर हैं. यह सारे इल्जाम आज हमारे ऊपर हैं.

इसे भी पढ़ें - रामपुर: SIT को अपना बयान दर्ज कराने अपनी पत्नी और बेटे के साथ महिला थाने पहुंचे आजम खां

एसआईटी के सवालों को लेकर सीओ सिटी ने बताया
सीओ सिटी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जौहर यूनिवर्सिटी के मामलों की जांच एसआईटी कर रही है. उसी मामले में आजम खां को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था. हमारी जो भी इन्वेस्टीगेशन थी और जो भी हमारे सवाल थे वह हमने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा मुझे 4 दिन का समय चाहिए.

रामपुर: सपा सांसद आजम खां पर अब तक 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. पत्नी के नामांकन में आज आजम खां आज रामपुर पहुंचे थे. सपा सांसद आजम खां अपनी पत्नी और बेटे के साथ एसआईटी को बयान दर्ज कराने महिला थाने पहुंचे. आजम खां ने एसआईटी के सवालों को जवाब देने के लिए चार दिन का समय मांगा है.

मीडिया से बात करते हुए आजम खां ने कहा -
सपा सांसद ने कहा कि एक वक्त में सभी सवालों के जवाब देना संभव नहीं है. मामला सिर्फ पौने 4 बीघा जमीन का है. आजम खां ने कहा कि इन्वेस्टीगेशन में बहुत से सवाल हैं जिनका जवाब देने में अगर हम अभी लिखना शुरू करते तो इसमें 2 दिन लग जाएगा. इनमें 90% सवाल वह हैं जिसका इस पौने 4 बीघे जमीन से कोई ताल्लुक नहीं है.

मीडिया से बात करते सपा सांसद आजम खां.

हम पुलिस का दे रहे सहयोग
आजम खां ने कहा कि हाईकोर्ट में यह कहा गया कि यह लोग सहयोग नहीं दे रहे हैं जबकि जांच में जबकि हमारी पत्नी, दोनों बेटे तीनों लोग यहां पर आए. तीनों लोग आए यूनिवर्सिटी में इनकी इजाजत से आए. दो बार इंस्पेक्टर साहब यूनिवर्सिटी में गए लेकिन इन्होंने अदालत में गलत बयान दिया कि ने कोऑपरेट नहीं किया जा रहा.

लोगों को नहीं हो रहा विश्वास
लोग यह कैसे उम्मीद करें कि हम 9 बार की विधायक, चार बार के मंत्री, राज्यसभा सांसद और अब सवा लाख वोटों से जीते हुए लोकसभा सदस्य मैनें मुर्गी चोरी की है, बकरी चोरी की, पेड़ चोरी किया, किताबें चोरी की. हम भूमाफिया हैं, हम बिजली चोर हैं. यह सारे इल्जाम आज हमारे ऊपर हैं.

इसे भी पढ़ें - रामपुर: SIT को अपना बयान दर्ज कराने अपनी पत्नी और बेटे के साथ महिला थाने पहुंचे आजम खां

एसआईटी के सवालों को लेकर सीओ सिटी ने बताया
सीओ सिटी सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जौहर यूनिवर्सिटी के मामलों की जांच एसआईटी कर रही है. उसी मामले में आजम खां को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था. हमारी जो भी इन्वेस्टीगेशन थी और जो भी हमारे सवाल थे वह हमने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा मुझे 4 दिन का समय चाहिए.

Intro:Rampur up

स्लग आज़म खान एसआईटी के सामने पेश हुए,,,,मांगी 4 दिन की मोहलत

एंकर सपा सांसद आजम खान पर अब तक 80 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हो चुके हैं आज उनकी पत्नी तंज़ीम फात्मा का नामांकन का दिन था इस लिए आज़म खान आज रामपुर पहुंचे थे आपको बता दें आजम खान पिछले 2 महीने से ज्यादा हो गए वह रामपुर से बाहर है उनके सताए हुए लोग चाहे वो किसान हो या आम आम जनता हो उन्होंने कई मुकदमे आज़म खान पर दर्ज कराएं अब यहाँ एक सवाल यह खड़ा होता है के किसी आम व्यक्ति पर एक या दो मुकदमे दर्ज हो जाते है यो पुलिस उसे गिरफ्तार कर जेल भेज देती है लेकिन 80 से ज्यादा मुकदमे जिस पर दर्ज होने के बाद पुलिस उनको अपनी सुरक्षा घेरे में लेकर चलती है आप तस्वीरों में साफ देख सकते हैं अब इस मे पुलिस प्रशासन का रवैया सुस्त है या सरकार का ,,,



Body:
एसआईटी के सवालों पर आजम खान ने कहा


इनका जवाब एक वक्त में देना संभव नहीं है और यह ऐसे कोई सवाल नहीं है जो बहुत कॉम्प्लिकेटेड हो मामला सिर्फ पौने 4 बीघा जमीन का है सैकड़ों एकड़ जमीन में अगर नक्शे पर लाइन खींच दी जाए तो उसमें पौने 4 बीघा जमीन आ जाएगी इतनी बड़ी जमीन खरीदने वाला व्यक्ति ट्रस्ट के जरिए, अपनी जात के लिए नहीं, बच्चों की पढ़ाई के लिए, भीख मांग कर , पूरी जिंदगी की अपनी कमाई लगाकर , अपनी तनख्वाह लगाकर ,सब बेचकर, अपनी बीवी का बेचकर, अपने बच्चे के लिए टायर बेचने की दुकान खुलवाता हो उसको इतने बहुत से सवालात दिए गए हैं मात्र पौने 4 बीघा जमीन पर जिसके लिए कभी नहीं रोका किसानों को कि आप आइए जहां आप की जमीन है वहां खेती कीजिए


यह बहुत से सवाल सवालात हैं जिनका जवाब देने में अगर हम अभी लिखना शुरू करते तो इसमें 2 दिन लग जाते इनमें 90% सवाल वह हैं जिसका इस पौने 4 बीघे जमीन से कोई ताल्लुक नहीं है , मेरा नाम क्या है , मेरे बाप का नाम क्या है , मेरी बहनों का नाम क्या है वह किस हाल में हैं ट्रस्ट के कितने मेंबर हैं ट्रस्ट क्या है और कौन इसका अकाउंटेंट है कौन क्लर्क है कौन ट्रेजर है जो सवालात हैं वह उन बातों से मुतालिक नहीं हैं जो इन्वेस्टिगेशन का पार्ट है 


इसके अलावा हाईकोर्ट में यह कहा कि यह लोग सहयोग नहीं दे रहे हैं जांच में जब  तंज़ीम फातमा राज्यसभा की मेंबर, अब्दुल्लाह आजम खान एमएलए और अदीब आज़म जो मेरा बड़ा बेटा है तीनों लोग यहां पर आए और तीनों लोग आए यूनिवर्सिटी में इनकी इजाजत से आए दो बार इस्पेक्टर साहब यूनिवर्सिटी में गए लेकिन इन्होंने अदालत में गलत बयान दिया कि ने कॉर्पोरेट नहीं किया हमारे वकील साहब में मसलन इसका जवाब नहीं दिया क्योंकि अभी वह बाकी है इन लोगों ने हाईकोर्ट में भी झूठ बोला है गलत बयानी की है दो बार स्टेटमेंट लेने के बाद हाईकोर्ट में सरकारी वकील ने यह कहा कि हम अपने पूरे राजनीतिक जीवन में शायद दो बार थाने गए हैं
आज तीसरी बार थाने आए हैं

बहुत से  सवालात पर एग्री किया सीओ साहब ने वह एक जेंटल पर्सन हैं हमने लिखा था कि कृपया प्रश्न अधिक होने के कारण कम से कम 4 दिनों का समय देने का कष्ट करें यही हमने दूसरे पर भी लिखा लेकिन जब हमने इसकी रिसीविंग चाही तो हमें रिसिविंग नहीं दी गई है और इसकी रिसीव नहीं देना बेशुमार जिओ हैं कि कोई भी कागज अगर पुलिस में या कलेक्टर के यहां दिया जाता है तो उसकी रिसीविंग भी जाना चाहिए यह रिसीविंग नहीं लेना हम इस रिकॉर्ड को और हम आपसे भी सहयोग देना चाहेंगे

तो हम यह कैसे उम्मीद करें कि हम 9 बार की विधायक चार बार के मंत्री राज्यसभा सांसद और अब सवा लाख वोटों से  जीते हुए लोकसभा सदस्य हमने मुर्गी चोरी की है हमने बकरी चोरी किए हमने पेड़ चोरी किया है हमने किताबें चोरी की हैं हम भूमाफिया हैं हम बिजली चोर हैं यह सारे इल्जाम आज हमारे ऊपर हैं लोग यह कहते हैं जो चैनल टीवी चैनल जिन पर भरोसा करते हैं लोग वह कहते हैं कि यह सवालात हास्यास्पद हैं

Conclusion:
एसआईटी के बयानों के मामले पर हमने सी ओ सिटी सत्यजीत गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया जोहर यूनिवर्सिटी के मामलों की जांच एसआईटी कर रही है उसी मामले पर उनको बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था हमारी जो भी इन्वेस्टिगेशन थी और जो भी हमारे सवाल थे वह हमने उनसे पूछा तो उन्होंने कहा मुझे कुछ समय चाहिए उन्होंने 4 दिन का समय मांगा है और उन्होंने कहा है 4 दिन के अंदर हमारे जो भी सवाल है वे उसके जवाब दे देंगे विवेचना के दौरान जो भी सवाल है जो हमें इस में पेश आएंगे तो हमें उन सब सवालों के जवाब उनसे चाहिए सीओ सिटी ने कहा आज आजम खान उनकी पत्नी तंज़ीम फात्मा और उनके विधायक बेटे अब्दुल्ला आज़म अपने बयान दर्ज करने के लिए आए थे मीडिया ने सवाल किया कि पुलिस की जांच में आजम खान सहयोग कर रहे हैं इस पर सीओ ने कहा सहयोग तो तब पता चलेगा जब उनके जवाब आ जाएंगे
बाइट आज़म खान सांसद
बाइट सत्यजीत गुप्ता सीओ सिटी
विसुअल आज़म खान

Reporter Azam khan 8218676978,,8791987181

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.