ETV Bharat / state

रामपुर : जिला प्रशासन के खिलाफ सपाइयों ने किया जमकर धरना प्रदर्शन - azam khan

सपाइयों ने शनिवार रात जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर धरना प्रदर्शन किया. दरअसल आजम खां का स्कूली मदरसा आलिया की पुरानी बिडिंग में चलता है. सपाइयों का आरोप है कि राजनैतिक दांव-पेंच के चलते प्रशासन कभी भी इसे तुड़वाने की कार्रवाई कर सकता है.

सीओ सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर समाप्त कराया सपाइयों का धरना
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 10:31 AM IST

रामपुर : जिले में सपा ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरसअल पूरा मामला ये है कि आजम खां का रामपुर पब्लिक स्कूल मदरसा आलिया की बिल्डिंग में चलता है. इसी बिल्डिंग में यूनानी अस्पताल भी था. ये बिल्डिंग सपा शासन में जौहर ट्रस्ट को दे दिया गया था.

सीओ सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर समाप्त कराया सपाइयों का धरना


सपाइयों का आरोप है कि आज जिला प्रशासन की टीम जांच करने गई थी. जिसके बाद जानकारी मिलते ही सपा नेताओं ने वहां जाकर धरना देने लगे. शनिवार रात में दिए गए धरने में सपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए. हांलाकि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

वहीं सीओ सिटी आशुतोष तिवारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया. सीओ ने बताया कि प्रशासन की एक टीम जांच को आई थी जिसको लेकर ये गलतफहमी फैला दी गई कि शनिवार को दीवार तोड़ी जाएगी. इसी आशंका की वजह से यहां सांकेतिक धरना किया गया. लेकिन अब अश्वासन दिया गया है कि कोई भी कार्रवाई नियम के विरुद्ध नहीं होगी.

रामपुर : जिले में सपा ने जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. दरसअल पूरा मामला ये है कि आजम खां का रामपुर पब्लिक स्कूल मदरसा आलिया की बिल्डिंग में चलता है. इसी बिल्डिंग में यूनानी अस्पताल भी था. ये बिल्डिंग सपा शासन में जौहर ट्रस्ट को दे दिया गया था.

सीओ सिटी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर समाप्त कराया सपाइयों का धरना


सपाइयों का आरोप है कि आज जिला प्रशासन की टीम जांच करने गई थी. जिसके बाद जानकारी मिलते ही सपा नेताओं ने वहां जाकर धरना देने लगे. शनिवार रात में दिए गए धरने में सपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए. हांलाकि मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.

वहीं सीओ सिटी आशुतोष तिवारी ने कार्रवाई का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया. सीओ ने बताया कि प्रशासन की एक टीम जांच को आई थी जिसको लेकर ये गलतफहमी फैला दी गई कि शनिवार को दीवार तोड़ी जाएगी. इसी आशंका की वजह से यहां सांकेतिक धरना किया गया. लेकिन अब अश्वासन दिया गया है कि कोई भी कार्रवाई नियम के विरुद्ध नहीं होगी.

Rampur up 
Reporter Azam Khan 8218676978,,,8791987181
स्लग ज़िला प्रशासन के खिलाफ सपा का रात में धरना प्रदर्शन


ज़िला प्रशासन के खिलाफ सपाईयों का धरना, रात में धरने पर बैठे सपाई,पानदरीबे के पास चला धरना,मदरसा आलिया की पुरानी बिडिंग में दिया था धरना,सपाइयों का आरोप  प्रशासन कर सकता है कार्यवाही।

रामपुर में जिला प्रशासन के खिलाफ सपा ने मोर्चा खोल दिया है दरसअल आज़म ख़ाँ का रामपुर पब्लिक स्कूल मदरसा आलिया की बिल्डिंग में चलता है इसी बिल्डिंग में यूनानी अस्पताल भी था ये बिल्डिंग सपा शासन में जौहर ट्रस्ट को दे दी गई थी। सपाईयों का आरोप है कि आज ज़िला प्रशासन की टीम चुपचाप जांच करने गई थी लेकिन सपा नेताओ  ने सूचना मिलते है वहा जाकर धरना दे दिया,रात में दिए गए धरने में सपा के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी शामिल हुए,मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारी भी पहुच गए।

वहीं सीओ सिटी आशुतोष तिवारी ने कार्यवाही का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया,सीओ ने बताया कि प्रशासन की एक टीम जांच को आई थी जिसको लेकर ये गलत फेहमी फैला दी गई कि आज दीवार तोड़ी जाएगी तो इस आशंका की वजह से यहा सांकेतिक धरना हो गया। लेकिन अब अश्वासन दिया गया कि कोई भी कार्यवाही नियम विरुद्ध नहीं होगी।

बाइट:आशुतोष तिवारी सी ओ सिटी 
विजुअल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.