ETV Bharat / state

रामपुर जौहर यूनिवर्सिटी में श्रमदान के लिये आजम खान ने की भावुक अपील, कही ये बात - सपा नेता आजम खान

समाजवादी पार्टी नेता और रामपुर जौहर यूनिवर्सिटी के संस्थापक आजम खान का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सपा नेता मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में लोगों से श्रमदान की अपील कर रहे हैं.

SP leader Azam Khan
SP leader Azam Khan
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 25, 2023, 11:50 AM IST

आजम खान ने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए श्रमदान की अपील की.

रामपुरः राजनीति के मैदान में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मोहम्मद आजम खान की स्थिति आजकल काफी डांवाडोल चल रही है. आजम खान मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर भी काफी विवादों में रहे. वहीं, अभद्र टिपप्णी के मामले में उनकी विधायकी भी छिन गई. अब एक बार सपा वरिष्ठ नेता मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को मजबूत करने और यहां पहले जैसी रौनक लाने की तैयारी कर ली है. आजम खान ने जनता से अपील की है कि 26 अगस्त को लोग यूनिवर्सिटी में पहुंचें और श्रमदान कर ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनें. आजम खान की ये अपील वीडियो यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर अपलोड की गई है.

वीडियों में लोगों से अपील करते हुए सपा नेता ने कहा, 'इस यूनिवर्सिटी को बनाने में सभी का योगदान रहा है. पढ़े-लिखे, अनपढ़, पैसे वाले, गरीब लोग, मेहनतकश लोग, मजदूर, टेक्निशियन, नॉन टेक्निशियन सब लोगों ने मई जून की गर्मी में यहां मजदूर की. हैसियत से पढ़े-लिखे और पैसे वाले लोगों ने यहां फावंड़े चलाए. यूनिर्वसिटी की बुनियाद खोदी और मिस्त्री लोगों के साथ एक मजदूर की हैसियत काम किया. यहां करोड़ों रुपये की मजदूरी श्रमदान के नाम पर की गई. इसका गवाह यूनिवर्सिटी का इतिहास है.'

सपा नेता ने वीडियो में कहा, 'हम एक बार फिर से प्रदेशवासियों और खास तौर से जिला रामपुरवासियों से, शिक्षा के प्रेमियों से, तालीम से मोहब्बत करने वालों से अपील करना चाहते हैं कि वह आएं और श्रमदान का हिस्सा बनें. यहां पिछले 4 से 5 सालों में इस यूनिवर्सिटी के साथ अन्याय हुआ है. उसे अपनी मेहनत से न्याय में बदलने की कोशिश करें और यहां पैदा होने वाले जंगल को एक खुशनुमा चमन बनाने की कोशिश करें.'

गौरतलब है कि आजम खान मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के संस्थापक ही नहीं, बल्कि आजीवन चांसलर भी हैं. उच्च शिक्षा के साथ-साथ छोटे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा और स्कूलिंग तक के लिए रामपुर पब्लिक स्कूल की श्रृंखला खड़ी करने वाले मोहम्मद आजम खान अब जौहर यूनिवर्सिटी को जनता से सीधे तौर पर जोड़ना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव के तंज 'तैरिए कि आप आगरा में हैं' पर सीएम योगी सख्त

आजम खान ने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के लिए श्रमदान की अपील की.

रामपुरः राजनीति के मैदान में अपनी अलग पहचान बनाने वाले मोहम्मद आजम खान की स्थिति आजकल काफी डांवाडोल चल रही है. आजम खान मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर भी काफी विवादों में रहे. वहीं, अभद्र टिपप्णी के मामले में उनकी विधायकी भी छिन गई. अब एक बार सपा वरिष्ठ नेता मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी को मजबूत करने और यहां पहले जैसी रौनक लाने की तैयारी कर ली है. आजम खान ने जनता से अपील की है कि 26 अगस्त को लोग यूनिवर्सिटी में पहुंचें और श्रमदान कर ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनें. आजम खान की ये अपील वीडियो यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर अपलोड की गई है.

वीडियों में लोगों से अपील करते हुए सपा नेता ने कहा, 'इस यूनिवर्सिटी को बनाने में सभी का योगदान रहा है. पढ़े-लिखे, अनपढ़, पैसे वाले, गरीब लोग, मेहनतकश लोग, मजदूर, टेक्निशियन, नॉन टेक्निशियन सब लोगों ने मई जून की गर्मी में यहां मजदूर की. हैसियत से पढ़े-लिखे और पैसे वाले लोगों ने यहां फावंड़े चलाए. यूनिर्वसिटी की बुनियाद खोदी और मिस्त्री लोगों के साथ एक मजदूर की हैसियत काम किया. यहां करोड़ों रुपये की मजदूरी श्रमदान के नाम पर की गई. इसका गवाह यूनिवर्सिटी का इतिहास है.'

सपा नेता ने वीडियो में कहा, 'हम एक बार फिर से प्रदेशवासियों और खास तौर से जिला रामपुरवासियों से, शिक्षा के प्रेमियों से, तालीम से मोहब्बत करने वालों से अपील करना चाहते हैं कि वह आएं और श्रमदान का हिस्सा बनें. यहां पिछले 4 से 5 सालों में इस यूनिवर्सिटी के साथ अन्याय हुआ है. उसे अपनी मेहनत से न्याय में बदलने की कोशिश करें और यहां पैदा होने वाले जंगल को एक खुशनुमा चमन बनाने की कोशिश करें.'

गौरतलब है कि आजम खान मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के संस्थापक ही नहीं, बल्कि आजीवन चांसलर भी हैं. उच्च शिक्षा के साथ-साथ छोटे बच्चों को प्राथमिक शिक्षा और स्कूलिंग तक के लिए रामपुर पब्लिक स्कूल की श्रृंखला खड़ी करने वाले मोहम्मद आजम खान अब जौहर यूनिवर्सिटी को जनता से सीधे तौर पर जोड़ना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः अखिलेश यादव के तंज 'तैरिए कि आप आगरा में हैं' पर सीएम योगी सख्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.