रामपुर: सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को अदालत द्वारा 2 वर्ष की सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई रामपुर की स्वार विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. जिस पर सपा की प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने एक अजीबोगरीब बयान देकर हलचल पैदा कर दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी जी को लेकर कहा कि "वह भी ठाकुर हैं, मैं भी ठाकुर हूं वह मेरे बड़े भाई हैं, उनका मन जरूर मुझे आशीर्वाद देने के लिए करेगा" .
सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान का बयान
समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी के मुख से निकले यह बोल राजनीति में हलचल पैदा करने के लिए काफी थे. वहीं इस बयान पर पीस पार्टी की प्रत्याशी डॉ. नाजिया सिद्दीकी ने जातिवाद फैलाने का आरोप लगाते हुए समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र से ठाकुर समाज का प्रत्याशी उतारकर समाजवादी पार्टी ने मुस्लिमों से यह हक भी छीन लिया है.
अनुराधा चौहान सपा प्रत्याशी सपा प्रत्याशी अनुराधा चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, मेरा चुनाव प्रचार बहुत अच्छा चल रहा है. मेरे क्षेत्र की पूरी जनता मुझे लड़ा रही है. मुझे हर जाति और हर वर्ग से समर्थन मिल रहा है. वहीं, बीजेपी और अपना दल गठबंधन से शफीक अहमद अंसारी को प्रत्याशी बनाए जाने पर अनुराधा चौहान ने कहा कि "मेरी तो किसी से कोई फाइट नहीं है, मैं हमेशा से बोलती आ रही हूं. मुझे अपने क्षेत्र की जनता के लिए काम करना है और यहां की सेवा करनी है. मैं सभी से यही अपील कर रही हूं कि आप लोग मेरा साथ दें. मेरा साहस बने ताकि मैं अपने क्षेत्र में विकास कर सकूं". सपा प्रत्याशी ने आगे कहा कि, "मैं उनके(सीएम योगी) समाज से हूं. वह भी ठाकुर हैं और मैं भी ठाकुर हूं, वह मेरे बड़े भाई हैं. उनका मन जरूर मुझे आशीर्वाद देने के लिए करेगा." आजम खान और अब्दुल्ला आजम पर कार्रवाई होने के बाद रामपुर में निष्पक्ष चुनाव होने के सवाल पर अनुराधा चौहान ने कहा, मेरे ख्याल से तो निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए, क्योंकि प्रशासन भी जानता है कि कोई कौन कितनी मेहनत करता है. जो मेहनत करता है उसका मेहनत का फल मिलना चाहिए. सब लोग बड़ी तपस्या और मेहनत करके कुर्सी पर बैठते हैं. जनता की नजरों में यह मेहनत जरूर आएगी. इसीलिए मुझे पूरी उम्मीद है कि चुनाव निष्पक्ष होगा.
नाजिया सिद्दीकी (पीस पार्टी प्रत्याशी) जिस तरह से फोर्स लगाई गई है और गश्त कर रही है तो ऐसे में लगता तो नहीं है कि वोटरों को किसी प्रकार का खौफ दिया जा रहा है. इस सवाल पर सपा प्रत्याशी ने कहा," देखिए यह तो प्रशासन की बात है या सत्ता की बात है मैं तो यही मानती हूं कि भगवान मेरे साथ हैं ईश्वर मेरे साथ हैं और इसमें खौफ की क्या बात है यह तो उनका अपना चुनाव लड़ाने का कुछ होगा तो मुझे अभी तक तो इसमें कुछ नजर नहीं आ रहा है. सपा प्रत्याशी के बयान पर पलटवार करते हुए स्वार विधानसभा सीट पर पीस पार्टी प्रतियाशी डॉ नाजिया सिद्दीकी ने कहा कि स्वार टांडा की सीट पर हो क्या रहा है, यह तो सरेआम षड्यंत्र है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव हमेशा अपने भाषण में बोलते हैं कि सीएम योगी ठाकुरवाद को बढ़ावा दे रहे हैं. ठाकुर वाद के सभी गुंडों को संरक्षण दे रहे हैं, तो फिर यहां क्या हो रहा है. यह तो समाजवादी पार्टी के अपने शब्द नहीं है यह तो कुछ और ही मसला निकल कर आ रहा है.
आजादी के बाद से जब-जब विधानसभा के चुनाव हुए हैं समाजवादी पार्टी ने हमेशा मुस्लिम प्रत्याशी स्वार सीट पर उतारा है. कभी किसी और जाति का प्रत्याशी नहीं उतारा, आज ऐसा चमत्कार क्या हो गया कि इन्हें हिंदू समाज का एक प्रत्याशी उतारना पड़ गया. यहां पर चौहान छोटी क्वांटिटी में है, लगभग 5 से 6 परसेंट है. तो यह बहुत बड़ा षड्यंत्र किया जा रहा है अपने लोगों के खिलाफ.
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले, अयोध्या में जलियांवाला बाग कांड दोहराया गया था