रामपुर: जिले में मोहल्ला राजद्वारा के शिव मन्दिर में कृष्ण भगवान का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिरों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया. मंदिरों के साथ घरों में घंटे और जयकारों की गूंज वातावरण में गूंज उठी.
- जिले के मोहल्ला राजद्वारा के शिव मन्दिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े धूमधाम से मनाई गई.
- मंदिरों के साथ घरों में घंटे और घड़ियाल और जयकारों की आवाज वातावरण में गूंज उठी.
- भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होते ही पंचामृत से स्नान कराया गया.
- भगवान श्रीकृष्ण को शानदार पोशाक पहनाकर उनकी विधि विधान से पूजा-अर्चना की गई.
- देर रात को मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही और लड्डू गोपाल का पालना झुलाने के लिए लालायित रहे.
- मंदिर पर काफी भीड़ जुटी और भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना होती रही.
ये भी पढ़ें- श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर मथुरा में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम में कई बच्चों ने भाग लिया. जिसमें बच्चे राधा, कृष्ण और सुदामा बने. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. हमारे यहां मंदिर में प्रत्येक वर्ष यह पर्व मनाया जाता है. इस कार्यक्रम में सभी बच्चों के परिजन भी शामिल हुए.
-मीनू सक्सेना, जिला कार्यालय प्रभारी, भाजपा