रामपुर: जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही करोड़ों की लागत से बन रही सड़क में घोटाला हुआ है. करोड़ों की लागत से बनाई गई डामर की रोड को गांव की महिलाएं और बच्चे बड़ी आसानी से हाथों से उखाड़ रहे हैं. लोक निर्माण विभाग की बनाई करोड़ो की सड़क की गुणवत्ता को गांव के बच्चे और महिलाएं दिखा रहे हैं. ग्रामीणों ने इसको लेकर काफी रोष जताया है. लोगों ने सरकार से सवाल किया है कि आखिर इस तरह की रोड बनाने से क्या फायदा होगा? जब इस सड़क पर भारी वजन के वाहन गुजरेंगे तब इस रोड का क्या हाल होगा. बरहाल जब जिला अधिकारी के संज्ञान में यह मामला आया तो उन्होंने जांच कमेटी गठित कर जांच के आदेश दिए है. शुक्रवार को जांच कमेटी गोकुल नगरी पहुंची. टीम ने रोड को जगह जगह खोद कर चेक किया और गुणवत्ता जांच की.
इसे भी पढ़े-अमेठी से राहुल गांधी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव, प्रियंका के वाराणसी से मैदान में उतरने पर करेंगे पूरा समर्थनः अजय राय
बता दें कि जनपद रामपुर की तहसील बिलासपुर के गोकुल नगरी बंगाली कॉलोनी गांव में 22 किलोमीटर लंबी रोड लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही है. जिसकी लागत 27 करोड़ है. करोड़ों की लागत से बनने वाली रोड का यह आलम है कि 2 दिन पहले डाली गई रोड को गांव के महिलाएं बच्चे अपने हाथों से उखाड़ रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि रोड की बेस नहीं बनाई गयी है. बिना बेस बनाए ऐसे ही सड़क पर डामर और गिट्टी डाल दी. इस रोड को लेकर बंगाली कॉलोनी के लोगों में काफी आक्रोश है.
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड़ ने बताया कि बीते गुरुवार को किसी ने रोड की अवस्था को लेकर वीडियो व्हाट्सएप किया था. इसको लेकर तत्काल जांच कमेटी बनायी गई. अधिशासी अभियंता आरईएस, आरडीए के जेई और एसडीएम है. एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने मौके पर पहुंचकर जांच की. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि पूरी गुणवत्ता की जांच कर उसका चिन्हीकरण कर रिपोर्ट बनाई जाएं. जो भी कांट्रेक्टर है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएंगी. इस मामले में जो भी कार्रवाई बनती है वह सारी होगी.
यह भी पढ़े-Murder in Varanasi: ढाबा संचालक की गला रेत कर हत्या, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम