ETV Bharat / state

विधानसभा में सीएम योगी और उनके विधायक मुझसे आंख नहीं मिला पा रहे थे: आजम खां - सपा नेता आजम खां

रामपुर में सपा नेता आजम खां ने योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विधानसभा में कुछ देर के लिए शपथ लेने गया था तो विधानसभा में वजीर यानी योगी आदित्यनाथ और उनके विधायक उनसे आंख नहीं मिला पा रहे थे.

etv bharat
आजम खां
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 3:51 PM IST

रामपुर: जिले में लोकसभा का उपचुनाव होना है. चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों हैं. दोनों ही जीत का दावा कर रहे हैं. शुक्रवार को आजम खां ने समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक बैठक की. इसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे. इस दौरान आजम खां ने अपने प्रत्याशी आसिम राजा के लिए जनता से वोट मांगे और साथ ही साथ अपने ऊपर हुए जुल्म की पीड़ा बयां की. उन्होंने कहा कि विधानसभा में कुछ देर के लिए शपथ लेने गया था तो विधानसभा में वजीर यानी योगी आदित्यनाथ और उनके विधायक उनसे आंख नहीं मिला पा रहे थे. आजम खां ने कहा कि उन पर भैंस चोरी, बकरी चोरी के मामले दर्ज हैं.

सपा नेता आजम खां ने कहा कि उन्होंने एक दिन रामपुर वालों से यह कहा था कि एक दिन रामपुर शहर को दुनिया के नक्शे पर ला दूंगा तो लोग मेरा मजाक उड़ाया करते थे. आजम खां ने कहा कि वे जानते थे कि लोग उन पर हंसते हैं. वो कहते हैं कि दीवाना पागल हो गया है. आजम खां ने कहा कि वे रामपुर को दुनिया के नक्शे पर ले आए हैं, बल्कि पूरी दुनिया जानती है कि रामपुर के साथ बहुत जुल्म हुआ है. आजम खां ने कहा कि बस एक ही ज़ुल्म बाकी रह गया था, बची हुई जान भी निकाल लें.

सपा नेता आजम खां

उन्होंने कहा, 'यही गुरूर है हमारा कि हममें ना कोई बड़ा है ना कोई छोटा है ना कोई हिंदू है ना मुसलमान, सिख, ईसाई'. उन्होंने कहा कि जिन्होंने उनको पहचानने में गलती की है, यह उनकी गलती है हमारी नहीं. आजम खां ने कहा कि वे उनसे भी चाहते हैं कि वह ऐसे शख्स का साथ दें जो मासूम है, जिसके दामन पर एक भी दाग नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा दामन तो लोगों ने इतना दागदार कर दिया कि उन्हें अपने दामन पर अफसोस होता है, जिसका जो दिल चाहता है इल्जाम लगा देता है. आजम खां ने कहा कि उन पर चोरी की दफा नहीं है, डकैती की दफा है. आजम खां ने कहा कि उन्होंने, उनकी बीवी और उनके बच्चे ने शराब की दुकान लूटी है.

सपा नेता आजम खां ने कहा कि आसिम राजा से जो रिश्ता है, वह बहुत तकलीफ का रिश्ता है. आसिम राजा को कोई राहत नहीं चाहिए. उनके पास किसी भी सरकार में किसी अधिकारी के ट्रांसफर के लिए नहीं आए. आसिम राजा न सिर्फ अपने लिए, बल्कि किसी और के लिए भी काम के लिए नहीं आए. उन्होंने कहा कि वैसे तो किसी को किसी के लिए सिफारिश की जरूरत ही नहीं. जो सही था, वह होना था. जो गलत था, वह नहीं होता था. यहां के अफसरान जब अपने साथियों से पूछते थे कि कहां हो तो कहते थे रामपुर में हैं.

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल में 80 फीसदी सीटें जीतने की भाजपा कर रही तैयारी

आजम खां ने पहली बार भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी का जिक्र किया. घनश्याम सिंह लोधी आजम खां के कभा बेहद करीबी हुआ करते थे. आजम ने कहा कि उनके सामने बहुत बड़ा मकसद है. उनके मुकाबले वह शख्स हैं, जिसको टिकट हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया था. उन्होंने कहा कि एक मिठाई का दाना भी जीतने पर नहीं खाया. उन्होंने कहा कि कभी भी किसी का काम हो जाए तो उससे मिठाई नहीं लेता हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर: जिले में लोकसभा का उपचुनाव होना है. चुनाव मैदान में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों हैं. दोनों ही जीत का दावा कर रहे हैं. शुक्रवार को आजम खां ने समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एक बैठक की. इसमें समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे. इस दौरान आजम खां ने अपने प्रत्याशी आसिम राजा के लिए जनता से वोट मांगे और साथ ही साथ अपने ऊपर हुए जुल्म की पीड़ा बयां की. उन्होंने कहा कि विधानसभा में कुछ देर के लिए शपथ लेने गया था तो विधानसभा में वजीर यानी योगी आदित्यनाथ और उनके विधायक उनसे आंख नहीं मिला पा रहे थे. आजम खां ने कहा कि उन पर भैंस चोरी, बकरी चोरी के मामले दर्ज हैं.

सपा नेता आजम खां ने कहा कि उन्होंने एक दिन रामपुर वालों से यह कहा था कि एक दिन रामपुर शहर को दुनिया के नक्शे पर ला दूंगा तो लोग मेरा मजाक उड़ाया करते थे. आजम खां ने कहा कि वे जानते थे कि लोग उन पर हंसते हैं. वो कहते हैं कि दीवाना पागल हो गया है. आजम खां ने कहा कि वे रामपुर को दुनिया के नक्शे पर ले आए हैं, बल्कि पूरी दुनिया जानती है कि रामपुर के साथ बहुत जुल्म हुआ है. आजम खां ने कहा कि बस एक ही ज़ुल्म बाकी रह गया था, बची हुई जान भी निकाल लें.

सपा नेता आजम खां

उन्होंने कहा, 'यही गुरूर है हमारा कि हममें ना कोई बड़ा है ना कोई छोटा है ना कोई हिंदू है ना मुसलमान, सिख, ईसाई'. उन्होंने कहा कि जिन्होंने उनको पहचानने में गलती की है, यह उनकी गलती है हमारी नहीं. आजम खां ने कहा कि वे उनसे भी चाहते हैं कि वह ऐसे शख्स का साथ दें जो मासूम है, जिसके दामन पर एक भी दाग नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारा दामन तो लोगों ने इतना दागदार कर दिया कि उन्हें अपने दामन पर अफसोस होता है, जिसका जो दिल चाहता है इल्जाम लगा देता है. आजम खां ने कहा कि उन पर चोरी की दफा नहीं है, डकैती की दफा है. आजम खां ने कहा कि उन्होंने, उनकी बीवी और उनके बच्चे ने शराब की दुकान लूटी है.

सपा नेता आजम खां ने कहा कि आसिम राजा से जो रिश्ता है, वह बहुत तकलीफ का रिश्ता है. आसिम राजा को कोई राहत नहीं चाहिए. उनके पास किसी भी सरकार में किसी अधिकारी के ट्रांसफर के लिए नहीं आए. आसिम राजा न सिर्फ अपने लिए, बल्कि किसी और के लिए भी काम के लिए नहीं आए. उन्होंने कहा कि वैसे तो किसी को किसी के लिए सिफारिश की जरूरत ही नहीं. जो सही था, वह होना था. जो गलत था, वह नहीं होता था. यहां के अफसरान जब अपने साथियों से पूछते थे कि कहां हो तो कहते थे रामपुर में हैं.

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल में 80 फीसदी सीटें जीतने की भाजपा कर रही तैयारी

आजम खां ने पहली बार भाजपा प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी का जिक्र किया. घनश्याम सिंह लोधी आजम खां के कभा बेहद करीबी हुआ करते थे. आजम ने कहा कि उनके सामने बहुत बड़ा मकसद है. उनके मुकाबले वह शख्स हैं, जिसको टिकट हेलीकॉप्टर से पहुंचाया गया था. उन्होंने कहा कि एक मिठाई का दाना भी जीतने पर नहीं खाया. उन्होंने कहा कि कभी भी किसी का काम हो जाए तो उससे मिठाई नहीं लेता हूं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.