रामपुर: सपा सांसद आजम खां पिछले एक साल से ज्यादा समय से सीतापुर की जेल में बंद थे. कुछ दिन पहले ही आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्लाह आज़म के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी. हालत बिगड़ने के बाद उन्हें सीतापुर से लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां पर आज़म खां का ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया. हालांकि अब्दुल्लाह आज़म की हालत सही है. आजम खान की सेहत और रिहाई के लिए उनके समर्थकों ने अल्लाह से दुआ मांगी है.
रामपुर में मंगलवार को समाजवादी समर्थक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीम इकबाल खान के कार्यालय पर एक खुसूसी दुआ मांगी गई. इस दुआ में सभी लोगों ने आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम की सेहत, सलामती और जेल से रिहाई के लिए खुदा से दुआ मांगी. आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम के लिए रामपुर में लोगों द्वारा दुआओं का सिलसिला जारी है.
समाजवादी समर्थक मोर्चा के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीम इकबाल खान ने कहा दुआ दिल से निकलती है. हमारे कायदे मिल्लत और सांसद आजम खान इस वक्त मेदांता हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं. इसको लेकर हम तमाम लोग परेशान हैं और उनकी सलामती के लिए खुदा से दुआ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अल्लाह उनकी हिफाजत फरमाए और उन्हें सेहत तंदुरुस्ती दे. उनकी बीमारी की वजह से हमारे आंसू निकल रहे हैं और हर नमाज के बाद उनके लिए हम दुआ कर रहे हैं. क्योंकि वह हमारे रहबर हैं. हमारे लोकप्रिय नेता हैं. उन्होंने जो रामपुर वालों के लिए किया है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है.