योगी सरकार के बुल्डोजर पर जयंत चौधरी ने कहा कि यह गैरकानूनी और गैर संवैधानिक है. इसका कानून में कोई आधार नहीं है. ये अमानवीय है. अगर कोई अपराधी है और उसने कोई क्राइम किया है तो उस पर सिस्टम के तहत कार्रवाई होनी चाहिए.
आजम खान के परिवार से मिलने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए जयंत चौधरी ने कहा कि रामपुर में मुख्य तौर पर जो लखीमपुर खीरी के मुख्य गवाह थे. हरदीप उनके साथ रामपुर में बदसलूकी- मारपीट हुई. मैं उनसे और उनके परिजनों से मिलने आया हूं. आजम खान सीनियर लीडर है. इस परिवार के ताल्लुकात मेरे परिवार के तीन पीढ़ियों से हैं. आजम खान के समर्थकों में अखिलेश के खिलाफ आक्रोश पर जयंत चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में ये सब होता है. अलग-अलग राय होती हैं. एक दल में भी अलग-अलग राय हो सकती हैं. मैं इतना ही कहूंगा कि मेरी संवेदनाएं इस परिवार के साथ हैं चौधरी अजीत सिंह जी आजम खान साहब की बहुत इज्जत करते थे.