रामपुर: कोविड-19 की वजह से लागू लॉकडाउन के दौरान बंद रहे सभी धार्मिक स्थलों को 8 जून यानी सोमवार से खोल दिया गया. हालांकि धार्मिक स्थल आने वाले श्रद्धालुओं को कुछ शर्तों के साथ प्रवेश की अनुमति मिलेगी. जिले में अनलॉक-1 के दौरान धार्मिक स्थलों को खोलने की इजाजत मिलने से सभी धार्मिक स्थलों में कुछ दिनों से तैयारियां की जा रही थीं.
अनलॉक-1 में खुले धार्मिक स्थल
यूपी सरकार ने अनलॉक-1 के दौरान 8 जून से सभी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च सहित रेस्टोरेंट्स खोलने का अहम फैसला लिया था. अनलॉक-1 की गाइडलाइन जारी होने के बाद से ही मंदिरों, मस्जिदों सहित अन्य धार्मिक स्थलों में सफाई और सैनिटाइजेशन का काम कराया जा रहा था. सोमवार से मंदिरों के कपाट खोल दिए गए. वहीं भक्तों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए मंदिरों के बाहर गोल घेरे बनाए गए हैं.
राम की बगिया मंदिर के पुजारी सुरेश चंद शर्मा ने बताया कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मंदिर में आ रहे हैं और पूजा अर्चना कर रहे हैं. वहीं सरकार के इस फैसले से श्रद्धालु भी खुश नजर आ रहे हैं.