रामपुर: गुरु और शिष्य का रिश्ता बहुत पवित्र माना जाता है. लेकिन, उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में एक प्रिंसिपल ने इस रिश्ते को शर्मसार और कलंकित करने का काम किया है. सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की. इसके बारे में जब छात्रा ने अपने परिजनों को बताया तो परिजन स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल की पिटाई कर दी. इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है.
वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. छात्रा के परिवार की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है. अब आशिक मिजाज शिक्षक के खिलाफ पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. प्रिंसिपल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना से आम लोगों में अपने बच्चों के प्रति काफी फिक्र होने लगी है. जो गुरु भगवान समान होता है वही अपने शिष्य के साथ ऐसी हरकतें करे तो यह सही नहीं है.
मामला जनपद रामपुर के थाना टांडा क्षत्र के प्राइमरी स्कूल के प्रिंसिपल योगेश दुबे से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि प्रिंसिपल ने ड्रेस दिलाने के बहाने अपनी मोटर साइकिल पर पीछे छात्रा को बिठा लिया और उसके पीछे छात्रा के भाई को बैठाया. बाइक चलाते समय प्रिंसिपल ने छात्रा के साथ घिनौनी हरकत की. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अगर इसके बारे में किसी को बताया तो स्कूल से नाम काट दिया जाएगा. लेकिन, छात्रा ने रोते-रोते अपनी मां को सारी बात बता दी. मां ने परिजनों को प्रिंसिपल के द्वारा की गई गंदी हरकत की जानकारी दी. परिजन सुनते ही ग्रामीणों के साथ विद्यालय पहुंचे और प्रिंसिपल की पिटाई कर दी.