रामपुर: जनपद में चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. रामपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते 6 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी के 20 मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह दिल्ली, उत्तराखंड, मुरादाबाद, रामपुर में चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पकड़े गए सभी चोर थाना टांडा के निवासी हैं.
रामपुर के कोतवाली टांडा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जहां पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 20 मोटरसाइकिल और अवैध असलहा बरामद हुआ है. मुखबिर की सूचना पर थाना टांडा पुलिस और एसओजी ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने 6 शातिर चोर को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस को इनके पास से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद हुआ है.
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया थाना टांडा पुलिस और एसओजी टीम के संयुक्त प्रयास से रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहां 6 वाहन चोर को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इनके पास से चोरी की 20 मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा बरामद हुआ है.
इसे भी पढे़ं- रामपुर: अनुपस्थित मिले सरकारी डॉक्टर, मुकदमा दर्ज