रामपुर: कोतवाली टांडा पुलिस को बुधवार की देर रात बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने पंजाब मार्का लगी 55 लाख की अवैध शराब बरामद की है. एसपी ने बताया कि स्वार-टांडा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के मद्देनजर लोगों को प्रलोभन देने के लिए यह शराब लाई गई थी. इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि रामपुर के स्वार विधानसभा सीट में जल्द ही उपचुनाव होने वाले हैं. इस उपचुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. इसी बीच टांडा पुलिस को सूचना मिली कि पंजाब से एक ट्रक अंग्रेजी शराब चोरी से आ रहा है. सूचना के आधार पर टांडा पुलिस ने बुधवार की देर रात भगतपुर टांडा मार्ग पर केरखेड़ी के चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया. इस चेकिंग अभियान के दौरान भगतपुर की ओर से ट्रक नंबर UP 22 AT 2564 पुलिस ने रोककर चेकिंग की. इस दौरान ट्रक में भूसे की बोरियों के नीचे पंजाब मार्का अंग्रेजी शराब की 792 पेटियां बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि दौरान 3 आरोपी मौका पाकर फरार हो गए. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सत्ता राम और चीमा राम बताया. जबकि फरार अभियुक्तों के नाम दुष्यंत कुमार, सत्य प्रकाश और खेताराम बताया. आरोपियों ने बताया कि वह सभी राजस्थान के रहने वाले हैं.
एसपी अशोक कुमार शुक्ला ने बताया एक पूरा ट्रक शराब का पकड़ा गया है. यहां स्वार विधानसभा सीट के उपचुनाव होने वाले हैं. शराब तस्करों ने लोगों को प्रलोभन देने के लिए यह पूरा ट्रक पंजाब से यहां लाया था.पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 55 लाख रुपये है. आरोपियों ने ट्रक का नंबर प्लेट गलत लगाया था. जबकि ट्रक का असली मालिक राजस्थान का रहने वाला है. रामपुर का एक आदमी उसका संचालन कर रहा था. पुलिस 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें- नवरात्रि में गोवध करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, हिंदूवादी नेताओं ने दर्ज कराया था मुकदमा