ETV Bharat / state

इस जिला अस्पातल में मरीजों के साथ रहते हैं चूहे, बेड पर करते हैं उछल-कूद, खा जाते हैं खाद्य पदार्थ

रामपुर जिला अस्पताल (Rampur District Hospital) में चूहों के उत्पात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सीएमओ ने अस्पताल के सुपरवाइजर और अन्य कर्मचारियों को फटकार लगाई है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 26, 2023, 5:26 PM IST

सीएमओ ने बताया.

रामपुर: रामपुर जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है. यहां अस्पताल के ऑर्थोपेडिक वार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चूहे मरीजों के ऊपर और रेलिंग पर दौड़ते नजर आ रहे हैं. यहां वायरल वीडियो में एक दो नहीं, बल्कि कई चूहे दौड़ते नजर आ रहे हैं. इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मामले लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजर और कर्मचारियों को फटकार लगाई है.

रामपुर जिला अस्पताल में लाखों रुपये के सामान रखे हुए हैं, इसके अलावा सैकड़ों कर्मचारी अस्पताल में काम करते रहते हैं. इसके बाद भी यहां चूहों की कारस्तानी ने मरीजों को परेशान कर दिया है. यहां वार्ड के तीसरी मंजिल में ऑर्थोपेडिक वार्ड में चूहों की फौज से तीमारदार परेशान हैं. चूहों द्वारा मरीजों को परेशान करने के बाद एक तीमारदार ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अस्पताल में चूहों को देखकर लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

जिला अस्पताल के सीएमओ एचके मित्रा ने बताया कि अस्पताल में चूहों का एक वीडियो वायरल हुआ है. अस्पताल के सुपरवाइजर को चूहों को मारने के लिए एक अभियान चलाने को कहा था. साथ ही कई जगह पर दवाई रखने की बात कही थी. दवा खाने के बाद चूहे इधर-उधर भागने लगे थे. सोमवार को कई चूहों का मारा भी गया था. उन्होंने कहा कि अस्पताल के मरीज खाना खाने के बाद बचा भोजन वहीं छुपा देते हैं. इस वजह से चूहे ऑर्थोपेडिक वार्ड की तीसरी मंजिल में पहुंच गए. उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल से सभी चूहों का पकड़कर हटा दिया जाएगा.

यह भी पढे़ं- चूहों का अस्पतालः यहां मरीजों के साथ रहते हैं चूहे, देखें वीडियो

यह भी पढे़ं- गैंगरेप के मामले को निपटाने के लिए 20 हजार रिश्वत ले रहा था दारोगा, एंटी करप्शन ने रंगे हाथों पकड़ा

सीएमओ ने बताया.

रामपुर: रामपुर जिला अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुल गई है. यहां अस्पताल के ऑर्थोपेडिक वार्ड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में चूहे मरीजों के ऊपर और रेलिंग पर दौड़ते नजर आ रहे हैं. यहां वायरल वीडियो में एक दो नहीं, बल्कि कई चूहे दौड़ते नजर आ रहे हैं. इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मामले लापरवाही बरतने वाले सुपरवाइजर और कर्मचारियों को फटकार लगाई है.

रामपुर जिला अस्पताल में लाखों रुपये के सामान रखे हुए हैं, इसके अलावा सैकड़ों कर्मचारी अस्पताल में काम करते रहते हैं. इसके बाद भी यहां चूहों की कारस्तानी ने मरीजों को परेशान कर दिया है. यहां वार्ड के तीसरी मंजिल में ऑर्थोपेडिक वार्ड में चूहों की फौज से तीमारदार परेशान हैं. चूहों द्वारा मरीजों को परेशान करने के बाद एक तीमारदार ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. अस्पताल में चूहों को देखकर लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

जिला अस्पताल के सीएमओ एचके मित्रा ने बताया कि अस्पताल में चूहों का एक वीडियो वायरल हुआ है. अस्पताल के सुपरवाइजर को चूहों को मारने के लिए एक अभियान चलाने को कहा था. साथ ही कई जगह पर दवाई रखने की बात कही थी. दवा खाने के बाद चूहे इधर-उधर भागने लगे थे. सोमवार को कई चूहों का मारा भी गया था. उन्होंने कहा कि अस्पताल के मरीज खाना खाने के बाद बचा भोजन वहीं छुपा देते हैं. इस वजह से चूहे ऑर्थोपेडिक वार्ड की तीसरी मंजिल में पहुंच गए. उन्होंने कहा कि जल्द ही अस्पताल से सभी चूहों का पकड़कर हटा दिया जाएगा.

यह भी पढे़ं- चूहों का अस्पतालः यहां मरीजों के साथ रहते हैं चूहे, देखें वीडियो

यह भी पढे़ं- गैंगरेप के मामले को निपटाने के लिए 20 हजार रिश्वत ले रहा था दारोगा, एंटी करप्शन ने रंगे हाथों पकड़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.