रामपुर: जिला कलेक्ट्रेट परिसर इन दिनों एक 33 वर्षीय युवती के हाई वोल्टेज ड्रामे का स्टेज बना हुआ है. महिला ने 5 दिन पहले जिला कलेक्ट्रेट में भी हंगामा किया था. बुर्का उतार फेंकते हुए महिला जोर से चिल्लाने लगी कि उसका बुर्का फाड़ दिया गया. उसे 20 लोगों ने मारा पीटा है. वह बुर्के में कैद नहीं रहना चाहती. वह मुस्लिम धर्म से नफरत करती है और हिंदू बनना चाहती है. इस हंगामें से कलेक्ट्रेट परिसर में काफी अफरातफरी मच गई. मौके पर पहुंची सिविल लाइंस पुलिस तुरंत महिला को अपने साथ थाने ले आयी. महिला की वन स्टॉप सेंटर पर काउंसलिंग कराई गई. इसके बाद महिला को उसके घर जाने दिया गया.
इसके बाद, युवती एक बार फिर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में माथे पर तिलक लगा और भगवा रंग की सीएम योगी की फोटो वाली टी-शर्ट पहनकर पहुंची. इस दौरान युवती ने काफी हंगामा किया. युवती ने योगीजी को सैल्यूट किया और कहा कि मैं हिंदू हो गई हूं. देश को योगी जैसा ही नेता चाहिए. वहीं, युवती ने उसे गोद लेने वाली मां पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 7 साल की उम्र में गोद लेने वाली मां ने उसका रेप करवाया. इसके बाद 11 साल की उम्र में भी दोबारा उसकी मां ने उसका रेप करवाया, उसे इंसाफ चाहिए. युवती ने एक दिन पहले भी काफी हंगामा किया था. सिविल लाइंस पुलिस फिर जिला कलेक्ट्रेट पहुंची और दोबारा से युवती को साथ थाने ले आयी थी. युवती की वन स्टॉप सेंटर पर कॉउंसलिंग कराई जा रही है. बरहाल, युवती के हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है.
इसे भी पढ़े-Watch Video: 76 वर्षीय रामकली अम्मा पहुंची एसपी से मिलने, कहा- चलो लल्ला चाय पिलाती हूं
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि 30 या 32 साल की महिला को 12 साल का एक लड़का भी है. महिला का कहना है कि एक महिला द्वारा उसे गोद ले लिया गया था. जिसने बचपन में उसके साथ अन्याय किया गया. इसलिए वह उनके खिलाफ मुकदमा लिखवाना चाहती है. मामला बहुत पुराना है, क्योंकि 12 साल का तो उसका लड़का ही हो गया. वन स्टॉप सेंटर में उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है. तत्वों के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा.