ETV Bharat / state

महिलाओं ने सपा नेता आजम खान की गिरफ्तारी की मांग की, एसपी आवास पर धरने से हटाया गया - रामपुर में महिलाओं का धरना

रामपुर में पुलिस अधीक्षक कैंप कार्यालय पर महिलाओं ने सपा नेता आजम खान की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना दिया. वहीं सपा प्रत्याशी आसिम राजा भी अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. चुनाव आचार संहिता के चलते दोनों को पुलिस ने वहां से हटा दिया.

एसपी कार्यालय पर महिलाओं ने दिया धरना
एसपी कार्यालय पर महिलाओं ने दिया धरना
author img

By

Published : Dec 5, 2022, 7:37 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 2:20 PM IST

रामपुर: पुलिस अधीक्षक कैंप कार्यालय पर रविवार देर रात समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा अपने कई समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. वे उनके गिरफ्तार किए गए समाजवादी पार्टी के समर्थक वर्करों की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं, कुछ महिलाएं एसपी आवास कैंप कार्यालय पर सपा नेता आजम खान की गिरफ्तारी की मांग कर रही थीं और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा के सामने धरने पर बैठ गईं. चुनाव आचार संहिता के चलते पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों को धरनास्थल से हटा दिया.

एसपी कार्यालय पर महिलाओं ने दिया धरना

बता दें कि सपा नेता आजम खान ने महिलाओं पर जो अभद्र और आपत्तिजनक बातें कही थीं, उसी से महिलाएं नाराज थीं. उनका आरोप था कि आजम खान महिलाओं का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को मतदान के दिन गड़बड़ी कर सकते हैं. इसलिए एक दिन के लिए आजम खान को पुलिस हिरासत में रखे. महिलाओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आजम खान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते है. कहते हैं कि बच्चा पैदा होने से पहले आजम खान से पूछ लो बाहर आना है या नहीं. इसलिए वह लोग आजम खान की गिरफ्तारी की मांग करने आई है.

यह भी पढ़ें: रामपुर में वोटिंग से एक दिन पहले धरने पर बैठे सपा प्रत्याशी, ये थी वजह

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि सपा प्रत्याशी आसिम राजा पुलिस अधीक्षक आवास पर आकर बैठ गए. ये लोग तीन घंटे से बैठे थे. इसी दौरान कुछ महिलाएं भी आ गईं, जो आजम खान का विरोध कर रही थीं. चुनाव के दौरान शांति भंग न हो इसलिए दोनों को धरने से उठा दिया गया है. इन लोगों को काफी समझाया गया. लेकिन, यह लोग नहीं मान रहे थे.


रामपुर: पुलिस अधीक्षक कैंप कार्यालय पर रविवार देर रात समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आसिम राजा अपने कई समर्थकों के साथ धरने पर बैठे थे. वे उनके गिरफ्तार किए गए समाजवादी पार्टी के समर्थक वर्करों की रिहाई की मांग कर रहे थे, जिनको पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वहीं, कुछ महिलाएं एसपी आवास कैंप कार्यालय पर सपा नेता आजम खान की गिरफ्तारी की मांग कर रही थीं और समाजवादी पार्टी प्रत्याशी आसिम राजा के सामने धरने पर बैठ गईं. चुनाव आचार संहिता के चलते पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों को धरनास्थल से हटा दिया.

एसपी कार्यालय पर महिलाओं ने दिया धरना

बता दें कि सपा नेता आजम खान ने महिलाओं पर जो अभद्र और आपत्तिजनक बातें कही थीं, उसी से महिलाएं नाराज थीं. उनका आरोप था कि आजम खान महिलाओं का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि रविवार को मतदान के दिन गड़बड़ी कर सकते हैं. इसलिए एक दिन के लिए आजम खान को पुलिस हिरासत में रखे. महिलाओं ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आजम खान महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करते है. कहते हैं कि बच्चा पैदा होने से पहले आजम खान से पूछ लो बाहर आना है या नहीं. इसलिए वह लोग आजम खान की गिरफ्तारी की मांग करने आई है.

यह भी पढ़ें: रामपुर में वोटिंग से एक दिन पहले धरने पर बैठे सपा प्रत्याशी, ये थी वजह

अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संसार सिंह ने बताया कि सपा प्रत्याशी आसिम राजा पुलिस अधीक्षक आवास पर आकर बैठ गए. ये लोग तीन घंटे से बैठे थे. इसी दौरान कुछ महिलाएं भी आ गईं, जो आजम खान का विरोध कर रही थीं. चुनाव के दौरान शांति भंग न हो इसलिए दोनों को धरने से उठा दिया गया है. इन लोगों को काफी समझाया गया. लेकिन, यह लोग नहीं मान रहे थे.


Last Updated : Dec 13, 2022, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.