रामपुर : रामपुर विधानसभा उपचुनाव में जैसे-जैसे मतदान का दिन करीब आ रहा है, वैसे ही सपा और भाजपा नेता एक-दूसरे पर तीखे सियासी हमले कर रहे हैं. पिछले दिनों सपा नेता आजम खान ने चुनावी रैली में भावुक होकर जनता से वोट की अपील की. आजम खान के रोने का वीडियो भी खूब वायरल हुआ. बीजेपी प्रत्याशी ने आजम के आंसू को स्क्रिप्टेड बताया है. बीजेपी कैंडिडेट आकाश सक्सेना ने कहा कि यह सब स्क्रिप्टेड है. सब रिकॉर्डिंग है. आजम खान हर चुनाव में जनता की हमदर्दी हासिल करने के लिए ऐसे ही करते हैं.
आकाश सक्सेना ने कहा यह सब कुछ पुराना हो चुका है, आजम खान को अब कुछ नया लाना चाहिए. अपने करीबी फ़साहत अली शानू जो सपा छोड़ भाजपा में शामिल होने पर आजम खान ने टिप्पणी की थी, अब्दुल 8 दिसंबर के बाद दरी नहीं बिछाएगा बल्कि पोंछा लगाएगा. इस पर आकाश सक्सेना ने कहा आजम खान अपने अब्दुल की फ़िक्र करें. हमारा अब्दुल क्या करेगा क्या नहीं, यह आजम खान को सोचने की जरूरत क्या है ?
आकाश सक्सेना ने आजम खान पर कटाक्ष करते हुए कहा रात के अंधेरे में वही वोट मांगता है जिसके दिल में चोर होता है. अगर आजम खान के अंदर हिम्मत है तो दिन में वोट मांग कर दिखाएं. रामपुर का वोटर बहुत समझदार है. वोटिंग के दिन रामपुर का वोटर आजम खान से हिसाब मांगेगा कि दीवार के पीछे जमीन पर कुरान क्यों मिली ?
पढ़ें : जनसभा के दौरान आजम खान को बताया झूठा, तो भड़के सपा नेता, कहा ये....