रामपुर: विधानसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन किया. नामांकन के बाद वह काफी खुश नजर आए और सभी का अभिवादन किया. उनके साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी थे. आकाश सक्सेना के साथ कार्यकर्ताओं का हुजूम था. वहीं, आकाश सक्सेना के आवास पर भी हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने दावा किया कि इस बार भाजपा प्रत्याशी 10000 वोटों से जीतेगी. रामपुर विधानसभा उपचुनाव पर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश की नजर टिकी हुई है.
पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि पूरे देश में समावेशी विकास हुआ. उत्तर प्रदेश के लोगों को कर्फ्यू से मुक्ति दी. वहीं, कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि आकाश सक्सेना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया है. आकाश सक्सेना ने 2022 के चुनाव में जितने मत प्राप्त किए, लोकसभा के उपचुनाव में जो इनके मौजूदा प्रत्याशी आसिम राजा हैं उनका रिकॉर्ड मत भी सबके सामने आ चुका है. दोनों के 2019 और 2022 के रिकॉर्ड को टैली करें. उसके हिसाब से देखें तो भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना 10000 वोट से जीत रहे हैं.
वहीं, भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन पर विश्वास जताया है. उनको दोबारा प्रत्याशी बनाया है. वे भारतीय जनता पार्टी का आभार व्यक्त करते हैं. आकाश सक्सेना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का कमल का फूल अब नगर विधानसभा में खिलने वाला है. रामपुर में लगभग 50 सालों से जो मुद्दा है वह रोजगार का है. उसी मुद्दे को लेकर हम चुनाव के मैदान में उतरे हैं. एक जमाना था, जब रामपुर उद्योग नगरी के नाम से जाना जाता था. कानपुर के बाद उत्तर प्रदेश में रामपुर का नाम दूसरे स्थान पर आता था. कुछ लोगों ने अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए उन सारे उद्योगों को बंद करवा दिया.
यह भी पढ़ें: ओमप्रकाश राजभर का बड़ा बयान- सत्ता के इशारे पर काम कर रही ईडी