रामपुर: पुरानी कहावत है कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपते. इस कहावत में यदि एक और शब्द जोड़ दिया जाए कि इश्क, मुश्क और कला छिपाए नहीं छुपती, तो कुछ गलत नहीं होगा. रामपुर में एडीएम प्रशासन के पद पर तैनात जगदंबा प्रसाद गुप्ता स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत कर मंच पर गीत गाते हुए अक्सर नजर आते रहे हैं. अब उन्होंने बाकायदा होली को लेकर एक महिला सिंगर के साथ एल्बम लॉन्च की है.
आजम खां पर कार्रवाई को लेकर रहे चर्चित
रामपुर के सांसद एवं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर कड़ी कार्रवाई को लेकर चर्चित अधिकारियों में शुमार एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता स्थानीय कार्यक्रमो में शामिल होकर अपनी मधुर आवाज से अक्सर समां बांधते हुए नजर आते हैं. उनकी आवाज पर श्रोता और दर्शक झूमने लगते हैं. उनकी इस कला का दायरा दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है. स्थानीय होटल में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में कला के इस छुपे रुस्तम ने होली को लेकर गाय गए मधुर गीतों की अपनी एल्बम को लॉन्च किया.
जनता की समस्याओं को लेकर रहते हैं सजग
रामपुर के तेजतर्रार एडीएम प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता गरीब फरियादियों की समस्याओं के समाधान को लेकर बेहद सजग रहते हैं तो लाचार लोगों की समस्याओं का समाधान करने में ढिलाई बरतने वाले मातहतों को कानून का पाठ पढ़ाते हुए नजर आते हैं. स्थानीय जनता एवं अधिकारी उनको एक कुशल प्रशासक के रूप में जानते हैं. एलबम रिलीज होने बाद वह उनके अंदर छिपे कलाकार को देख भी देख सकेंगे.
एडीएम प्रशासन जेपी गुप्ता ने एलबम का विमोचन रामपुर के स्थानीय होटल में कार्यक्रम के दौरान किया. वह इस एल्बम में गाए गए गीतों में महिला सिंगर वंदना मिश्रा के साथ मधुर आवाज गाते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़ेंः आजम खान की जमानत याचिका पर सुनवाई आज
एडीएम ने खुद लिखे हैं होली के गाने
एडीएम जगदंबा प्रसाद गुप्ता इस एल्बम में मुख्य कलाकार है. ईटीवी भारत ने उनसे बात की तो उन्होंने बताया होली को लेकर कुछ गीत मेरी पुस्तक में लिखे हुए थे. उनको मैंने आवाज दी है. मैंने सोचा यहां पर बच्चे हैं, जो काफी अच्छे कलाकार हैं. यहां पर कोरिओग्राफर भी हैं और निर्माता भी हैं. सिंगर वंदना मिश्रा हैं. उन्होंने हुनर हाट में भी गाने गाए थे. उनके सहयोग से उन बच्चों को आगे लेकर आने का अवसर मिले. रामपुर में कितनी चुनौतियां थीं, ये आप सभी जानते हैं. उनसे हमने टीम की भावना के माध्यम से अच्छी तरह से निपटा. दूसरा हमने अपने आप को ऊर्जावान रखने के लिए संगीत का माध्यम चुना. उससे हमें बड़ा फायदा मिला.
रामपुर में की गई है शूटिंग
फॉक्स सिंगर वंदना मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि रामपुर में कई जगह एलबम की शूटिंग की गयी है. कोई भी काम करो, उसमें चैलेंज तो आते ही हैं. हम कलाकार लोग उस चैलेंज को बहुत ही लाइटली लेते हैं. मैं सब लोगों से यही निवेदन करूंगी कि इस एल्बम को सभी लोग ज्यादा से ज्यादा देखें और इस एल्बम को ज्यादा ज्यादा प्यार करें.