ETV Bharat / state

रामपुर: निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान गर्भवती महिला की मौत

उत्तर प्रदेश के रामपुर के मिलक कोतवाली क्षेत्र में एक प्राइवेट हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.

गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत.
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 1:33 PM IST

रामपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है. प्राइवेट अस्पताल में लगातार अवैध रुप से मरीजों से मोटी रकम लेकर डिलीवरी कर रहे हैं. वहीं मिलक कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया.

गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत.

क्या है मामला

  • ताजा मामला मिलक कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल का है.
  • जहां ग्राम भोजीपुरा निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी रजनी को गुरुवार की शाम प्रसव पीड़ा हुई.
  • परिजन और पति प्रदीप पत्नी रजनी को लेकर गांव की आशा के साथ रजपुरा स्थित सरकारी अस्पताल गए.
  • जहां रात भर रजनी को भर्ती किए जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की घोषणा, जानें कौन है उम्मीदवार

आशा के झांसे में आकर प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया भर्ती
गांव की आशा ने उन्हें वहां ले जाने से रोक दिया. आशा ने उन्हें झांसा देकर कहा कि नगर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उसकी अच्छी खासी जान पहचान है और कम पैसों में अच्छा इलाज भी होता है. वहां पर कम पैसों में रजनी की नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी. आशा की बातों में आकर रजनी को शुक्रवार की सुबह 11 बजे नगर के नवादिया चौराहे पर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करवा दिया.

मृतका के परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप
ऑपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई. इसके बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामला शान्त कराया. उपजिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

हमें सूचना मिली थी मिलक में एक नर्सिंग होम में एक गर्भवती महिला की मौत हुई है. सूचना के आधार पर हम यहां पर आए और लोगों से पूछताछ की. अस्पताल में रजिस्टर नहीं था और एक बीयूएमएस डॉक्टर था, जो इंजेक्शन लगाने के लिए अधिकृत नहीं है. वार्ड में चेक किया तो 6 मरीज और भर्ती थे, जबकि नर्सिंग होम का जो रजिस्ट्रेशन हुआ है. केवल एमबीबीएस चिकित्सक के नाम है और वह केवल दवाई लिख सकता है. अस्पताल सर्जरी के लिए और ऑपरेशन के लिए अधिकृत नहीं है. आशा सरकारी अस्पताल से जिला अस्पताल ले जाने के बजाए प्राइवेट अस्पताल लेकर गई है. उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. चंद्रा, एसीएमओ

रामपुर: जिले में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है. प्राइवेट अस्पताल में लगातार अवैध रुप से मरीजों से मोटी रकम लेकर डिलीवरी कर रहे हैं. वहीं मिलक कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में एक गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया.

गर्भवती महिला की प्रसव के दौरान मौत.

क्या है मामला

  • ताजा मामला मिलक कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल का है.
  • जहां ग्राम भोजीपुरा निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी रजनी को गुरुवार की शाम प्रसव पीड़ा हुई.
  • परिजन और पति प्रदीप पत्नी रजनी को लेकर गांव की आशा के साथ रजपुरा स्थित सरकारी अस्पताल गए.
  • जहां रात भर रजनी को भर्ती किए जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें- रामपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की घोषणा, जानें कौन है उम्मीदवार

आशा के झांसे में आकर प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया भर्ती
गांव की आशा ने उन्हें वहां ले जाने से रोक दिया. आशा ने उन्हें झांसा देकर कहा कि नगर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उसकी अच्छी खासी जान पहचान है और कम पैसों में अच्छा इलाज भी होता है. वहां पर कम पैसों में रजनी की नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी. आशा की बातों में आकर रजनी को शुक्रवार की सुबह 11 बजे नगर के नवादिया चौराहे पर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करवा दिया.

मृतका के परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप
ऑपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई. इसके बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के परिजनों को अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामला शान्त कराया. उपजिलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

हमें सूचना मिली थी मिलक में एक नर्सिंग होम में एक गर्भवती महिला की मौत हुई है. सूचना के आधार पर हम यहां पर आए और लोगों से पूछताछ की. अस्पताल में रजिस्टर नहीं था और एक बीयूएमएस डॉक्टर था, जो इंजेक्शन लगाने के लिए अधिकृत नहीं है. वार्ड में चेक किया तो 6 मरीज और भर्ती थे, जबकि नर्सिंग होम का जो रजिस्ट्रेशन हुआ है. केवल एमबीबीएस चिकित्सक के नाम है और वह केवल दवाई लिख सकता है. अस्पताल सर्जरी के लिए और ऑपरेशन के लिए अधिकृत नहीं है. आशा सरकारी अस्पताल से जिला अस्पताल ले जाने के बजाए प्राइवेट अस्पताल लेकर गई है. उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. चंद्रा, एसीएमओ

Intro:Rampur up

Story Slug:प्राइवेट नर्सिंग होम में ऑपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत

एंकर : रामपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही के चलते झोलाछाप डॉक्टरों का कारोबार धड़ल्ले से फलफूल रहा है जहाँ प्राइवेट अस्पताल में लगातार अवेध रुप से मरीजों से मोटी रकम लेकर डिलीवरी कर रहे है प्राइवेट अस्पताल तो वही अनट्रेंड युवतियों को भी अपने साथ लेकर उनकी प्रक्टिस करा रहे है यही कारण है के आये दिन प्रसूताओं की मौत की खबर जिले में एक आम चलन सा हो गई है तो वही अधिकारी भी मामला संज्ञान में आने के बाद कार्यवाही तो करते है। पर कुछ समय बाद ही साठगांठ होने के बाद फिर किसी नई जान को अपना शिकार बनाने के लिए ऐसे झोलाछाप को छोड़ दिया जाता है।

वीओ 1:- ताजा मामला मिलक कोतवाली क्षेत्र के एक प्राइवेट हॉस्पिटल से सामने आया है जहाँ ग्राम भोजीपुरा निवासी प्रदीप कुमार की पत्नी रजनी को गुरुवार की शाम प्रसव पीड़ा हुई परिजन और पति प्रदीप अपनी पत्नी रजनी को लेकर गांव की आशा के साथ रजपुरा स्थित सरकारी अस्पताल गए जहाँ रात भर रजनी को भर्ती किये जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन, गांव की आशा ने उन्हें वहां ले जाने से रोक दिया आशा ने उन्हें झांसा देकर कहा के नगर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में उसकी अच्छी खासी जान पहचान है और कम पैसों में अच्छा इलाज भी होता है। वहां पर कम पैसों में रजनी की नॉर्मल डिलीवरी हो जाएगी आशा की बातों में आकर रजनी को शुक्रवार की सुबह ग्यारह बजे नगर के नवादिया चौराहे पर स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती करवा दिया।

Body:
वीओ 2:- जहाँ ऑपरेशन के दौरान जच्चा और बच्चा दोनों की मौत हो गई जिसके बाद मृतका के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा मौके पर पहुँची पुलिस ने मृतका के परिजनों को अस्पताल कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन देते हुए मामला शान्त कराया।मिलक उपजिलाधिकारी भी मोके पर पहुंची और मिर्तक के परिजनों से पूछताछ की वही परिजनों ने अस्पताल पर जानबूझकर महिला को भर्ती रखने और रेफर न करने और गांव की आशा के द्वारा जानबूझकर प्रसूता को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करने का आरोप लगाया। Conclusion:इस मामले पर हमने डॉक्टर चंद्रा एसीएमओ से बात की तो उन्होंने बताया हमें सूचना मिली थी मिलक में एक नर्सिंग होम में एक गर्भवती महिला की मौत हुई है सूचना के आधार पर हम यहां पर आए और लोगों से पूछताछ की अस्पताल में रजिस्टर नहीं था और एक बीयूएमएस डॉक्टर था जो इंजेक्शन लगाने के लिए अधिकृत नहीं है वार्ड में चेक किया तो 6 मरीज़ और भर्ती थे जब के नर्सिंग होम का जो रजिस्ट्रेशन हुआ है केवल एमबीबीएस चिकित्सक के नाम है और वह केवल सिर्फ दवाई लिख सकता है अस्पताल सर्जरी के लिए और ऑपरेशन के लिए अधिकृत नहीं है और जो आशा सरकारी अस्पताल से जिला अस्पताल ले जाने बजाए प्राइवेट अस्पताल लेकर गई है उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी

बाइट डॉ चंद्रा एसीएमओ
विसुअल मिर्तक महिला
विसुअल


Reporter Azam khan 8218676978,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.