रामपुर: प्रदेश में गौ तस्करों पर पुलिस का एक्शन जारी है. इसी कड़ी में रामपुर में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में एक को गोली लग गई तो एक अन्य को भागने के क्रम में पुलिस ने दौड़ाकर गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने नाकाबंदी कर जब गाड़ी रुकाने का प्रयास किया तो तस्करों की ओर से फायरिंग की गई. जिसके बाद पुलिस ने जवाबी एक्शन लिया.
वहीं दो पहले भी यहां प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की घटना सामने आई थी. जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर जख्मी करने के बाद उसे हिरासत में ले लिया था. इसी बीच आज एक बार फिर पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को गोली मारकर जख्मी कर दिया तो दूसरे को भागने के क्रम में गिरफ्तार कर लिया.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए रामपुर के एसपी अंकित मित्तल ने कहा कि पुलिस और एसओजी की गौ तस्करों से मुठभेड़ में एक गौ तस्कर जख्मी हुआ है, जिसे उपाचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मित्तल ने आगे बताया कि सूचना पर घेराबंदी करके गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया, खुद को घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की.
उन्होंने कहा कि आत्मरक्षा में पुलिस की फायरिंग में एक तस्कर को गोली लग गई तो दूसरे को पुलिस ने भागने के क्रम में पकड़ लिया. पुलिस मुठभेड़ में जख्मी तस्कर का नाम नावेद है तो वहीं गिरफ्तार किए गए दूसरे तस्कर की शिनाख्त की जा रही है. इधर, गिरफ्तार तस्करों के हवाले से गौवंशीय पशु, दो तमंचे, फायर किए हुए व जिंदा कारतूस, गौ वध करने के उपकरण बरामद हुए है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप