रामपुर: जिला पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी, जब उसने बीते दो दिन पहले हुई हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि दो दिन पहले हुए खूनी संघर्ष में एक बुजुर्ग की गोली लगने से मौत हो गई थी. फिलहाल पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.
बता दें कि कोतवाली स्वार के मिलक नोखरीद गांव में बीती 17 फरवरी को पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग हुई थी. इसमें एक पक्ष के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने दूसरे पक्ष पर आधे घण्टे तक ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में 70 वर्षीय बुजुर्ग मुहम्मद हनीफ की मौत हो गई थी और उनका बेटा फिरोज आलम घायल हो गया था. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
इस हत्याकांड में मृतक की बेटी ने तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. जिसके आधार पर पुलिस ने मंगलवार को मानपुर तिराहा से आरोपी गुलशेर उर्फ पप्पू को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया ये हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई. इसमें एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी दो आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
25 हजार का इनामी गिरफ्तार
स्वार पुलिस ने मंगलवार को 25 हजारके इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.इनामी बदमाश पर कई मुकद्दमे दर्ज हैं. गैंगस्टर एक्ट में वांछित वाजिद कोतवाली टांडा के मुहल्ला टनडोला क़स्बा के रहने वाला है. पुलिस ने उसे अवैध तमंचे के साथबिलासपुर तिराहा सेगिरफ्तार किया है.