ETV Bharat / state

डकैती व चोरी करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, 5 फरार - रामपुर लेटेस्ट क्राइम न्यूज

रामपुर की टांडा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने डकैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ सामान, अवैध तमंचा व चाकू बरामद किया है.

डकैती व चोरी करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार
डकैती व चोरी करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 3:04 PM IST

रामपुर : शुक्रवार को टांडा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने डकैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ सामान, अवैध तमंचा व चाकू बरामद किया है. वहीं, आरोपियों के पांच साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए. पुलिस जल्द ही उनको गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है. सभी पर जनपद रामपुर व मुरादाबाद में कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

बता दें, जिले के टांडा थानाक्षेत्र में पिछले दिनों चोरी व डकैती की कई घटनाएं हुई थीं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों ने ही इन घटनाओं को अंजाम दिया था. इसके बाद से ही पुलिस इन अपराधियों की तलाश कर रही थी. वहीं, बीती रात को पुलिस ने बेजनी से खाई खेड़ा जाने वाले कच्चे मार्ग के पास लिपटस के बाग में डकैती की योजना बनाते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पांच बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- बड़े अस्पतालों में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार..

पुलिस के मुताबिक चारों अभियुक्तों ने थाना टांडाक्षेत्र में एक डकैती व दो चोरी की घटनाओं को कबूल किया है. इनके पास से अवैध असलहे के साथ लूटे हुआ पूरा सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य अभियुक्त यशवीर यादव समेत वकील अहमद, तस्लीम व नासिर शामिल हैं. इसका खुलासा सीओ सिटी अनुज चौधरी ने प्रेसवार्ता कर किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुर : शुक्रवार को टांडा थाना पुलिस व एसओजी टीम ने डकैती व चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से लूटा हुआ सामान, अवैध तमंचा व चाकू बरामद किया है. वहीं, आरोपियों के पांच साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए. पुलिस जल्द ही उनको गिरफ्तार करने का दावा कर रही है. जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार अभियुक्तों का लंबा आपराधिक इतिहास है. सभी पर जनपद रामपुर व मुरादाबाद में कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.

बता दें, जिले के टांडा थानाक्षेत्र में पिछले दिनों चोरी व डकैती की कई घटनाएं हुई थीं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अभियुक्तों ने ही इन घटनाओं को अंजाम दिया था. इसके बाद से ही पुलिस इन अपराधियों की तलाश कर रही थी. वहीं, बीती रात को पुलिस ने बेजनी से खाई खेड़ा जाने वाले कच्चे मार्ग के पास लिपटस के बाग में डकैती की योजना बनाते हुए चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पांच बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें- बड़े अस्पतालों में नौकरी का झांसा देकर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार..

पुलिस के मुताबिक चारों अभियुक्तों ने थाना टांडाक्षेत्र में एक डकैती व दो चोरी की घटनाओं को कबूल किया है. इनके पास से अवैध असलहे के साथ लूटे हुआ पूरा सामान बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में मुख्य अभियुक्त यशवीर यादव समेत वकील अहमद, तस्लीम व नासिर शामिल हैं. इसका खुलासा सीओ सिटी अनुज चौधरी ने प्रेसवार्ता कर किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.