रामपुर: जनपद के गरीब दबे कुचले लोगों को इंसाफ दिलाने और उनकी जमीन वापस कराने के लिए पूर्व कांग्रेस नेता और समाजसेवी फैसल खां लाला ने सांसद आजम खां के खिलाफ हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की है. चीफ जस्टिस ने योगी सरकार से रिपोर्ट तलब की है. 29 जनवरी को इस मामले की सुनवाई होगी.
सपा सांसद आजम खां के विरोधी फैसल लाला रामपुर के गरीबों को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. अब फैसल खां लाला ने हाईकोर्ट की शरण ली है और हाईकोर्ट में आजम खां के खिलाफ पीआईएल दाखिल की है, जिसको कोर्ट ने मंजूर किया है.
फैसल खां लाला ने बताया कि हमने गरीबों को इंसाफ दिलाने के लिए अपने अधिवक्ता एच.एन सिंह और सुरेश मौर्य के माध्यम से आजम खां और उनके जौहर ट्रस्ट के खिलाफ सीबीआई जांच को उत्तर प्रदेश हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की थी. चीफ जस्टिस गोविंद माथुर और माननीय न्यायाधीश सुमित गोपाल की बेंच ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है. साथ ही 29 जनवरी 2020 सुनवाई के लिए मुकर्रर की है.
इसे भी पढें:- सजा के सात दिनों बाद हो फांसी, कोर्ट में केन्द्र ने लगाई याचिका
सपा सरकार में आजम खां ने सत्ता का दुरुपयोग करते हुए गरीबों की जमीनों पर कब्जे किए थे. इसके अलावा सरकारी बिल्डिंगों और सरकारी जमीनों पर भी नाजायज कब्जे किए थे. आजम खां पर आय से अधिक संपत्ति का मामला बनता है. आजम खां ने सरकार से समझौता कर लिया है.
फैसल खां लाला,समाजसेवी