रामपुर: जिले के थाना केमरी क्षेत्र में लूट के बाद हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है. यहां एक पेट्रोल पंप मालिक के भाई की बीती रात निर्मम हत्या कर ढाई लाख रुपये और उसकी मोटरसाइकिल लेकर अज्ञात हमलावर फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल भेजा. मृतक के परिवार की ओर से थाना केमरी में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.
क्या है पूरा मामला
थाना केमरी क्षेत्र के खेमपुर निवासी बृजेश कुमार का जनुनागर में एक पेट्रोल पंप है. बीती रात 9:00 बजे बृजेश कुमार के भाई प्रवेश कुमार पेट्रोल पंप से ढाई लाख रुपये लेकर मोटरसाइकिल से अपने घर खेमपुर की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में सिमरिया और खेमपुर की पुलिया के बीच में रोड से कुछ कदम की दूरी पर अज्ञात हमलावरों ने उनके सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे प्रवेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
प्रवेश कुमार की मौत के बाद अज्ञात हमलावर उनकी मोटर साइकिल और डिग्गी में रखे ढाई लाख रुपये लेकर फरार हो गए. काफी देर तक जब प्रवेश कुमार घर नहीं आए तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की. तलाश के दौरान प्रवेश कुमार का शव सड़क से कुछ दूरी पर खेत में पड़ा मिला. परिजनों ने इसकी सूचना थाना केमरी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि बृजेश कुमार का केमरी रोड पर एक पेट्रोल पंप है. उनके भाई प्रवेश कुमार पेट्रोल पंप से रात 9:30 बजे अपने घर के लिए जा रहे थे. वे खेमपुर के रहने वाले हैं. खेमपुर गांव से थोड़ा पहले इनकी अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि परिवार के लोग सामान्य दिनों की तरह रात को 12:00 बजे तक प्रवेश कुमार का इंतजार करते हैं, लेकिन जब वे नहीं आते हैं, तो ढूंढ़ने के लिए निकल जाते हैं. पुलिस को इसकी सूचना देते हैं. एक धान के खेत में सड़क के किनारे इनका लहूलुहान शव मिलता है. उन्होंने कहा कि जिस तरह की इंजरी है, उसको देख कर लगता है कि यह हत्या जानबूझकर की गई है.
ये भी पढ़ें: रामपुर: 25 हजार के इनामी बदमाश गुड्डू उर्फ मसूद को पुलिस ने किया गिरफ्तार