रामपुर: जनपद में थाना टांडा के दड़ीयाल कस्बे में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कमार और पुलिस टीम से महिलाओं ने हाथापाई की. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसएचओ दुर्गा सिंह भारी पुलिस बल के साथ दड़ीयाल कस्बे में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पैदल निकले थे.
दड़ीयाल गांव में दो युवक अनावश्यक घूम रहे थे. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने दोनों को रोका तो कुछ महिलाएं और पुरुष वहां आ गए. वे पुलिस से हाथापाई कर दोनों युवक को ले गए. इस मामले में पुलिस ने कई महिलाओं और पुरूषों को नामजद करने के साथ कई अज्ञात के खिलाफ थाना टांडा में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस उन महिला और पुरुषों की तलाश कर रही है, जिन्होंने पुलिस से हाथापाई की थी. इस घटना की सूचना मिलते ही अपर जिलाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे.
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट टांडा, एसएचओ टांडा और चौकी इंचार्ज लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दड़ीयाल क़स्बे की गलियों में पैदल घूम रहे थे. अचानक दो युवक बाइक पर आते दिखे, उनसे पुलिस ने पूछताछ की. इसके बाद कुछ महिला और कुछ पुरुष आ गए. उन्होंने पुलिस से हाथापाई की और उन दोनों युवक को पुलिस से छुड़ाकर ले गए. इस मामले में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.