रामपुर: थाना शहजाद नगर क्षेत्र में गुरुवार की रात कांवड़ियों के ट्रक में पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. इस टक्कर में एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा.
कैसे हुआ हादसा
- गुरुवार की रात बरेली के 40 कांवड़िये ट्रक में सवार होकर हरिद्वार जा रहे थे.
- शहजाद नगर के पुल पर उनका ट्रक खराब हो गया.
- जब कांवड़िये ट्रक को सही करने की कोशिश कर रहे थे, तभी पीछे से अचानक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टककर मार दी.
- इस टक्कर में कावंड़ियों के ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई और कई कांवड़िये घायल हो गए.
- घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
- कुछ कांवड़ियों की हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें बरेली के लिए रेफर कर दिया गया.
- हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुबोध कुमार शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना.
बरेली से जाने वाले कांवड़िये हरिद्वार जा रहे थे. इनकी गाड़ी में कुछ दिक्कत हुई तो यह रोककर उसे सही कर रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे सात कांवड़िये घायल हो गए. उसमें एक की मौत हो गई और 4 को बरेली रेफर कर दिया गया. बाकी का इलाज यहां चल रहा है.
-अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक