रामपुर : मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में स्थित शत्रु संपत्ति के मामले की सुनवाई एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है. सपा विधायक नसीर अहमद खान लगातार कोर्ट से गैर हाजिर चल रहे हैं. इसकी वजह से प्रशासन ने ढोल नगाड़ों के साथ सोमवार काे सपा विधायक के घर पर नोटिस चस्पा करा दिया. उन्हें जल्द ही कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया है.
सपा नेता आजम खान के करीबी रामपुर की चमरव्वा विधानसभा से सपा विधायक नसीर अहमद खान पर पुलिस- प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है. मौलाना मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी परिसर में शत्रु संपत्ति से संबंधित मामले में अजीम नगर थाने में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 312/19 की सुनवाई रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में चल रही है. इस मामले में लगभग 15 आरोपी हैं.
आजम खान, अब्दुल्ला आजम, तजीन फातिमा, अदीब आजम समेत रामपुर चमरव्वा से सपा विधायक नसीर अहमद खान भी आरोपी हैं. सपा विधायक लगातार कोर्ट द्वारा निर्धारित तिथि पर पेश नहीं हो रहे हैं. इसे लेकर कोर्ट ने विधायक नसीर अहमद खान समेत सलीम कासिम, जियाउर रहमान सिद्दीकी ,सैयद वसीम रिजवी और मुस्ताक अहमद सिद्दीकी के खिलाफ वारंट जारी किया है. इसके बाद भी नसीर अहमद खान कोर्ट में पेश नहीं हुए.
कोर्ट द्वारा जारी किए गए वारंट की नोटिस कोतवाली पुलिस ने सपा विधायक नसीर अहमद खान के घर चस्पा करा दी. कोतवाली पुलिस ने माइक के जरिए कोर्ट द्वारा निर्धारित तारीख पर कोर्ट में पेश होने के आदेश को सुनाया. विधायक नसीर अहमद खान को 28 मार्च व 29 मार्च को नियत तिथि पर कोर्ट में पेश होना है.
यह भी पढ़ें : रामपुर में अमृतपाल के समर्थन में लगे पोस्टर, डीआईजी बोले-बहकावे में न आएं लोग