रामपुर: दोनकपुरी टांडा गांव में ग्राम प्रधान का उप चुनाव हुआ. इसमें नई नवेली दुल्हन तैयबा बेगम को गांव का प्रधान चुना गया. इस गांव में पिछले आठ महीने में तीसरा उप चुनाव हुआ. गांव के दो प्रधानों की मौत के बाद यहां तीसरी बार उप चुनाव हुआ. इस चुनाव में सगीर अहमद ने अपनी दूसरी पत्नी को प्रत्याशी बनाया था.
तीसरी बार हुए उपचुनाव में जीत का ताज सगीर अहमद की पत्नी तैयबा बेगम को मिला. सगीर अहमद की पत्नी के जीतने के बाद उनके घर पर लोगों का तांता लग गया. गांव के लोगों ने सगीर अहमद को फूल मालाएं पहनाईं. सगीर अहमद ने गांव के सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया.
जनपद रामपुर की स्वार तहसील का दोनकपुरी टांडा गांव पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में था. इस गांव में मंगलवार को प्रधानी के उपचुनाव की मतगणना होनी थी. इसमें सगीर अहमद की पत्नी को जीत हासिल हुई. दोनकपुरी टांडा गांव में अप्रैल महीने से अब तक तीन बार पंचायत का चुनाव हुए. अप्रैल महीने में सगीर अहमद की पहली पत्नी मुसेयदा बेगम प्रधान बनी थीं. जीतने के दो दिन बाद ही सगीर अहमद की पत्नी की मौत हो गई थी.
उसके दो महीने के बाद जून में दूसरी बार उपचुनाव हुआ. इसमें सगीर अहमद ने अपनी मां सुगरा बेगम को चुनाव के मैदान में खड़ा किया. इस उप चुनाव में सगीर अहमद की मां भी विजय घोषित हुईं. दो महीने के बाद उनकी भी मौत हो गई. अब तीसरी बार गांव में 20 दिसंबर को उप चुनाव हुआ था. इसमें सगीर अहमद ने दूसरी शादी करने के बाद अपनी नई नवेली दुल्हन तैयबा बेगम को चुनाव के मैदान में उतारा था. मंगलवार को मतगणना हुई. इसमें सगीर अहमद की दूसरी पत्नी ने 527 वोटों से अपने प्रतिद्वंदी को पराजित कर दिया.
सगीर अहमद ने कहा कि मेरी पहली पत्नी और मां की मौत के बाद गांव के लोगों से मुझे काफी सहानुभूति मिली. तीसरी बार हुए उप चुनाव में मेरी पत्नी को विजयी घोषित किया गया. मैं भरोसा दिलाता हूं कि गांव की जनता के लिए काम होगा और तैयबा बेगम उनकी उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेंगी और गांव में विकास होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप