रामपुर: प्रदेश में एक बार फिर योगी सरकार बनने के बाद भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के सुर बदलते दिखाई दे रहे हैं. जहां उन्होंने संगठन के पदाधिकारियों को धरना प्रदर्शन को लेकर नसीहत दी है. उन्होंने किसानों से कहा कि जो भी समस्याएं हैं. उसे जिला प्रशासन के साथ बैठकर निपटाएं. धरना प्रदर्शन में अपना समय न बर्बाद करें.
दरअसल, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत रुद्रपुर में आयोजित किसान पंचायत में हिस्सा लेने जा रहे थे. जहां रामपुर में कुछ देर के लिए नरेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन जिला कार्यालय पहुंचे और किसानों से बातचीत की. उन्होंने किसानों को धरना प्रदर्शन पर नसीहत देते कहा कि जो भी समस्याएं हैं उसे जिला प्रशासन से बैठकर निपटाए धरने प्रदर्शन पर अपना ज्यादा समय बर्बाद न करें.
योगी बाबा के बुलडोजर पर नरेश टिकैत ने कहा कि बदले की भावना से काम न किया जाए. जहां बुलडोजर की जरूरत है. वहां बुलडोजर चलाया जाए. किसान आंदोलन के बाद भी 4 राज्यों में बीजेपी की सरकार बनने पर नरेश टिकैत ने कहा कि जनता की बात है. जनता ने जिसे चाहा उसे वोट दिया इस बात से न हम खुश हैं और न ही दुखी.
इसे भी पढे़ं- भाजपा के पूर्व विधायक उमेश मलिक छूटे हुए कारतूस से ज्यादा कुछ नहीं : नरेश टिकैत