रामपुर: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को रामपुर पहुंचे. आजम खान पर हो रही कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री ने कहा मैंने कभी किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं की है और न ही करूंगा. उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है.
मंत्री बनने के बाद पहली बार रामपुर पहुंचे नकवी-
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्तार अब्बास नकवी का भव्य स्वागत किया.
- केंद्रीय मंत्री ने एक कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित किया.
- मुख्तार अब्बास नकवी ने आजम खान पर हो रही कार्रवाई पर केंद्रीय मंत्री ने कुछ भी टिप्पणी करने से मना कर दिया.
- मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है.
यह पूरा मामला स्पीकर साहब के पास है और स्पीकर साहब को पूरे के पूरे सदन ने अधिकृत किया है. स्पीकर साहब जो भी निर्णय करेंगे वह सभी को मान्य होगा. कानून अपना काम कर रहा है.
-मुख्तार अब्बास नकवी, केंद्रीय मंत्री