रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान पर शिकंजा कसता जा रहा है. एससी-एसटी मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान की जांच के लिए लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला से एक टीम बुलाई थी. मंगलवार को इनके समक्ष आजम खान को पेश होकर अपनी आवाज का नमूना देना था. लेकिन, वह उपस्थित नहीं हुए है. आजम खान के वकील ने कहा कि तबियत खराब होने के चलते आजम खान दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. इसके बाद कोर्ट ने दिल्ली एम्स के डॉयरेक्टर को पत्र लिखकर आजम खान के स्वास्थ्य और फिटनेस की जांच करने को कहा है, ताकि ये पता चल सके कि एससी-एसटी मुकदमे के संबंध में वह अपनी आवाज का नमूना दे सकते हैं या नहीं?
सरकारी वकील प्रताप मौर्य ने बताया कि रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में आजम खान के खिलाफ एससी एसटी का एक मुकदमा चल रहा है. कोर्ट में आजम खान को अपनी आवाज का नमूना देना था. इसके लिए अदालत ने लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला से एक टीम बुलाई थी. आजम खान को 10:30 बजे न्यायालय में पेश होने का आदेश दिया गया था. लेकिन, उनके वकील ने बताया कि आजम की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें हर्निया की प्रॉब्लम थी और पैर में गैंग्रीन की समस्या थी. इसके इलाज के लिए वह सर गंगाराम दिल्ली में मंगलवार सुबह 3:00 बजे भर्ती हो गए.
सरकारी वकील के अनुसार, एमपी एमएलए कोर्ट ने एम्स के निदेशक को एक चिट्ठी लिखी कि वह सर गंगाराम अस्पताल के निदेशक से बात करके आजम खान की जांच करायें. इसमें ईएनटी के एक स्पेशलिस्ट डॉक्टर के साथ ही 3 डॉक्टर्स की टीम बनायी जाए. यह टीम जांच करके बताए कि क्या वह वॉइस नमूना देने के लिए आजम खान फिट हैं. अगर वह वॉइस नमूना देने के लिए फिट हैं, तो उन्हें 8 मई को विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ जाकर वॉइस का नमूना देना होगा. बता दें कि चुनाव के समय में आजम खान ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया था. इसे लेकर उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत हुआ था.
ये भी पढ़ेंः सपा सांसद बर्क ने सरकार से अतीक के नाबालिग लड़कों को न मारने की मांगी गारंटी