ETV Bharat / state

रामपुर: प्रेमी की खातिर मां ने अपने 9 माह के बच्चे को बेचा

जिस मां की ममता की लोग मिसाल देते हैं, उसी मां ने 'मां' नाम के लफ्ज को शर्मसार कर दिया. उत्तर प्रदेश के रामपुर में प्यार में पागल एक मां ने प्रेमी के साथ ऐशो आराम से रहने के लिए अपने 9 माह के मासूम बच्चे को ढाई लाख रुपये में बेच दिया.

रामपुर में मां ने अपने 9 माह के बेटे को बेचा.
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 8:50 PM IST

रामपुर: जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र में एक मां ने प्रेमी के खातिर अपने इकलौते मासूम बच्चे को ढाई लाख रुपये में बेच दिया. जब बच्चे को बेचने की बात का राज खुला तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को प्रेमी समेत और जिस परिवार ने बच्चा खरीदा था, उन सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी.

26 सितम्बर को अपहण का दर्ज हुआ था मुकदमा
रामपुर के थाना शाहबाद में 26 सितम्बर को सागरपुर गांव के रहने वाले वादी आलम पुत्र राहत जान ने बहन चमन फिरोज(26) व उसके पुत्र फैज (9 माह) को सैफनी के रहने वाले विपिन पुत्र ओमप्रकाश और दो महिला व दो पुरुष अज्ञात द्वारा बंधक बनाकर अपहरण कर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री राजेश बैंसला द्वारा की जा रही है.

इस सम्बंध में 15 नवम्बर को नामजद अभियुक्त विपिन को शाहबाद बिलारी रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा और 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए.

इस तरह बनी पूरी योजना
गिरफ्तार अभियुक्त विपिन द्वारा पूछताछ में बताया गया कि चमन फिरोज से उसके नाजायज संबंध थे. उसका 9 माह का बेटा फैज उनके बीच में आ रहा था. योजना के अनुसार, 29 सितम्बर को वे दोनों खरसौल के रहने वाले अमर सिंह यादव के सहयोग से बस में बैठकर बदायूं चले गए. वहां उनकी मुलाकात संध्या नाम की एक महिला से हुई, जो कि अमर सिंह यादव की परिचित थी.

अभियुक्त ने बताया कि अमर सिंह यादव उन दोनों को संध्या के पास छोड़कर वापस आ गया था. इसके बाद उन दोनों द्वारा संध्या को बताया गया कि यह बच्चा उनके प्रेम-प्रसंग में बाधा उत्पन्न कर रहा हैं, जिसे वे किसी को देना चाहते हैं. इस पर संध्या ने उनकी मुलाकात बरेली के गणेश नगर के रहने वाले राघवेन्द्र पुत्र सरवन से कराई. राघवेन्द्र ने कहा कि वह हमारे बच्चे को किसी निसन्तान दम्पति को दिलवा देगा और साथ ही कुछ पैसे भी दिलवा देगा. इस पर हम चारों (विपिन, चमन फिरोज, अमर सिंह यादव व राघवेन्द्र) बच्चे को लेकर राहुल पुत्र दीवान चन्द से मिले और चमन फिरोज ने अपना नाम चांदनी और बेटे का नाम कृष्णा बताया.

अभियुक्त विपिन ने आगे बताया कि चमन फिरोज ने राहुल से यह भी कहा कि उसके चार बच्चे हैें और इस बच्चे को दूध पिलाने के भी उसके पास पैसे नही हैं. तब राहुल ने कहा कि वह इस बच्चे का पिता की तरह लालन-पालन करेगा. उसके कोई औलाद नहीं हैं और वह उसे 2 लाख 50 हजार रुपये दे देगा. इस पर सभी तैयार हो गए.

ये भी पढ़ें: रामपुर: अवैध खनन पर DM ने की कार्रवाई, 4 ट्रक किये सीज

रुपये लेकर दोनों गुजरात के चिकली में जाकर रहने लगे. इस दौरान चमन फिरोज की तबियत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 70 हजार रूपये खर्च हो जाने पर विपिन द्वारा अमर सिंह यादव को फोन किया गया कि चैक से पैसे नही निकल पा रहे हैं. तुम राहुल के पास जाकर बीमारी का बहाना लेकर पैसे ले लो. तब राहुल द्वारा एक लाख रुपये अमर सिंह यादव को दे दिए गए.

ये भी पढ़ें: रामपुर: आसरा कॉलोनी का ADM ने किया निरीक्षण, कहा- जल्द होगा समस्याओं का समाधान

विपिन के दो दिन के बाद भी वापस न आने पर चमन फिरोज किसी तरह से अपने घर पर आ गई और मनगढ़ंत कहानी बनाकर थाना शाहबाद पर अपहरण का झूठा मुकदमा विपिन व उसके साथियों पर करा दिया. पुलिस द्वारा अभियुक्ता चमन फिरोज को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी निशानदेही पर फैज पुत्र बिट्टन निवासी जनपद-सम्भल को फरीदाबाद हरियाणा से बरामद किया गया.

महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया है. बच्चा लेने वाली दंपति से पूछताछ जारी है.
-अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

रामपुर: जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र में एक मां ने प्रेमी के खातिर अपने इकलौते मासूम बच्चे को ढाई लाख रुपये में बेच दिया. जब बच्चे को बेचने की बात का राज खुला तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को प्रेमी समेत और जिस परिवार ने बच्चा खरीदा था, उन सभी को गिरफ्तार कर लिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी.

26 सितम्बर को अपहण का दर्ज हुआ था मुकदमा
रामपुर के थाना शाहबाद में 26 सितम्बर को सागरपुर गांव के रहने वाले वादी आलम पुत्र राहत जान ने बहन चमन फिरोज(26) व उसके पुत्र फैज (9 माह) को सैफनी के रहने वाले विपिन पुत्र ओमप्रकाश और दो महिला व दो पुरुष अज्ञात द्वारा बंधक बनाकर अपहरण कर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री राजेश बैंसला द्वारा की जा रही है.

इस सम्बंध में 15 नवम्बर को नामजद अभियुक्त विपिन को शाहबाद बिलारी रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा और 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए.

इस तरह बनी पूरी योजना
गिरफ्तार अभियुक्त विपिन द्वारा पूछताछ में बताया गया कि चमन फिरोज से उसके नाजायज संबंध थे. उसका 9 माह का बेटा फैज उनके बीच में आ रहा था. योजना के अनुसार, 29 सितम्बर को वे दोनों खरसौल के रहने वाले अमर सिंह यादव के सहयोग से बस में बैठकर बदायूं चले गए. वहां उनकी मुलाकात संध्या नाम की एक महिला से हुई, जो कि अमर सिंह यादव की परिचित थी.

अभियुक्त ने बताया कि अमर सिंह यादव उन दोनों को संध्या के पास छोड़कर वापस आ गया था. इसके बाद उन दोनों द्वारा संध्या को बताया गया कि यह बच्चा उनके प्रेम-प्रसंग में बाधा उत्पन्न कर रहा हैं, जिसे वे किसी को देना चाहते हैं. इस पर संध्या ने उनकी मुलाकात बरेली के गणेश नगर के रहने वाले राघवेन्द्र पुत्र सरवन से कराई. राघवेन्द्र ने कहा कि वह हमारे बच्चे को किसी निसन्तान दम्पति को दिलवा देगा और साथ ही कुछ पैसे भी दिलवा देगा. इस पर हम चारों (विपिन, चमन फिरोज, अमर सिंह यादव व राघवेन्द्र) बच्चे को लेकर राहुल पुत्र दीवान चन्द से मिले और चमन फिरोज ने अपना नाम चांदनी और बेटे का नाम कृष्णा बताया.

अभियुक्त विपिन ने आगे बताया कि चमन फिरोज ने राहुल से यह भी कहा कि उसके चार बच्चे हैें और इस बच्चे को दूध पिलाने के भी उसके पास पैसे नही हैं. तब राहुल ने कहा कि वह इस बच्चे का पिता की तरह लालन-पालन करेगा. उसके कोई औलाद नहीं हैं और वह उसे 2 लाख 50 हजार रुपये दे देगा. इस पर सभी तैयार हो गए.

ये भी पढ़ें: रामपुर: अवैध खनन पर DM ने की कार्रवाई, 4 ट्रक किये सीज

रुपये लेकर दोनों गुजरात के चिकली में जाकर रहने लगे. इस दौरान चमन फिरोज की तबियत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 70 हजार रूपये खर्च हो जाने पर विपिन द्वारा अमर सिंह यादव को फोन किया गया कि चैक से पैसे नही निकल पा रहे हैं. तुम राहुल के पास जाकर बीमारी का बहाना लेकर पैसे ले लो. तब राहुल द्वारा एक लाख रुपये अमर सिंह यादव को दे दिए गए.

ये भी पढ़ें: रामपुर: आसरा कॉलोनी का ADM ने किया निरीक्षण, कहा- जल्द होगा समस्याओं का समाधान

विपिन के दो दिन के बाद भी वापस न आने पर चमन फिरोज किसी तरह से अपने घर पर आ गई और मनगढ़ंत कहानी बनाकर थाना शाहबाद पर अपहरण का झूठा मुकदमा विपिन व उसके साथियों पर करा दिया. पुलिस द्वारा अभियुक्ता चमन फिरोज को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी निशानदेही पर फैज पुत्र बिट्टन निवासी जनपद-सम्भल को फरीदाबाद हरियाणा से बरामद किया गया.

महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया है. बच्चा लेने वाली दंपति से पूछताछ जारी है.
-अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक

Intro:Rampur up
स्लग प्रेम दीवानी कलयुगी माँ ने अपना 9 माह का बच्चा बेचा


एंकर प्यार में पागल एक कलयुगी मां ने अपने प्रेमी के साथ ऐशो आराम से रहने के लिए अपने 9 माह के बच्चे को बेच डाला जिस मां की ममता की लोग मिसाले देते हैं आज उसी कल योगी माँ ने मां नाम के लफ्ज़ को शर्मसार कर दिया और वह भी अपने प्रेमी के खातिर अपने इकलौते मासूम बच्चे को ढाई लाख में बेच डाला और उसके बाद महिला और उसके प्रेमी ने मिलकर खूब गुलछर्रे उड़ाए बच्चा बेचने की बात का जब राज खुला तब इस मामले पर पुलिस ने कार्रवाई की और महिला का बच्चा और उसका प्रेमी और जिस परिवार ने बच्चा खरीदा था उन सबको गिरफ्तार कर लिया

Body:
वियो 1 रामपुर के थाना शाहबाद दिनांक 26-09-2019 को वादी आलम पुत्र राहत जान निवासी ग्राम सागरपुर थाना शाहबाद जनपद रामपुर की बहन श्रीमती चमन फिरोज उम्र 26 वर्ष व उसके पुत्र उम्र 9 माह को विपिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी सैफनी थाना शाहबाद तथा दो महिला व दो पुरुष अज्ञात ने बंधक बनाकर अपहरण कर ले जाने के संबंध में थाना शाहबाद, रामपुर पर मुकदमा अपराध संख्या- 498/19 धारा 363/366/342 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कराया गया था जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री राजेश बैंसला द्वारा की जा रही है।

वियो 2 इस सम्बंध में 15 नवम्बर को नामजद अभियुक्त विपिन पुत्र ओमप्रकाश निवासी सैफनी थाना शाहबाद रामपुर को शाहबाद बिलारी रोड से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 12 बोर मय 02 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुए।

वियो 3 गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि चमन फिरोज से उसके नाजायज संबंध हो गए थे तथा उसका 09 माह का पुत्र फैज उनके बीच में आ रहा था। योजना के अनुसार दिनांक 26-09-2019 को हम दोनों का अमर सिंह यादव निवासी ग्राम खरसौल थाना शाहबाद, रामपुर के सहयोग से बस में बैठकर जनपद बदायूॅ चले गये थे। जहाॅ हमारी मुलाकात संध्या नाम की एक महिला से हुई जो कि अमर सिंह यादव की परिचित थी। अमर सिंह यादव हम दोनों को उसके पास छोडकर वापस आ गया था। इसके उपरान्त हम दोनंों द्वारा संध्या को बताया कि यह बच्चा हमारे प्रेम प्रसंग में बाधा उत्पन्न कर रहा हैं जिसे हम किसी को देना चाहते हैं। इस पर संध्या ने हमारी मुलाकात राघवेन्द्र पुत्र सरवन निवासी गणेश नगर जनपद-बरेली से करायी गयी थी। राघवेन्द्र ने कहा कि मैं तुम्हारे बच्चे को किसी निसन्तान दम्पत्ति को दिलवा दुंगा और साथ ही कुछ पैसे भी दिलवा दुंगा। हम चारों (विपिन, चमन फिरोज, अमर सिंह यादव व राघवेन्द्र) बच्चे फैज-09 माह को लेकर राहुल पुत्र दिवान चन्द से मिले और आरोपी माँ चमन फिरोज ने अपना नाम चाॅदनी तथा बेटे का नाम कृष्णा बताया। चमन फिरोज ने यह भी कहा कि मेरे चार बच्चे हैें और इस बच्चे को दुध पिलाने के भी उसके पास पैसे नही हैैं। हम लोग गरीब है और मैं बीमार भी रहती हुॅ। इलाज के लिए भी पैसे नही है। तब राहुल ने कहा कि मैं इस बच्चे का पिता की तरह लालन-पालन करूंगा मेरे कोई औलाद नही हैं और मैं तुम्हे 02 लाख 50 हजार रूपये दे दुंगा। इस पर सभी तैयार हो गये। तथा राहुल को गोदनामा तैयार कर 70 हजार रूपये दे दिये तथा 01 लाख 80 हजार का चैक दे दिया तथा पैसे लेकर दोनों चिकली गुजरात (लगभग 1300 किलो मीटर) जाकर रहने लगे। इस दौरान चमन फिरोज की तबियत खराब हो गयी। इसलिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। परन्तु 70 हजार रूपये खर्च हो जाने पर विपिन द्वारा अमर सिंह यादव पर फोन किया कि चैक से पैसे नही निकल पा रहे है तुम राहुल के पास जाकर बीमारी का बहाना लेकर पैसे ले लो तब राहुल द्वारा एक लाख रूपये अमर सिंह यादव को दे दिये। विपिन के दो दिन के बाद भी वापस न आने पर चमन फिरोज किसी तरह से अपने घर पर आ गयी और मनघडन्त कहानी बनाकर थाना शाहबाद, रामपुर पर अपहरण का झूठा मुकदमा विपिन व उसके साथियों पर करा दिया। पुलिस द्वारा अभियुक्ता चमन फिरोज को भी गिरफ्तार कर लिया गया तथा उसकी निशादेही पर फैज (उम्र-09 माह) पुत्र बिट्टन निवासी जनपद-सम्भल को फरीदाबाद हरियाणा से बरामद कर लिया गया।
Conclusion:
वही इस संबंध में हमने अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह से बात की तो उन्होंने बताया एक महिला सितंबर के महीने में अपने प्रेमी के साथ बच्चे के साथ भाग गई थी उसका पति जो बाहर दरी बेचने का काम करता था साउथ इंडिया में, वे इस घटना से बहुत नाराज हुआ और उसने कहा हमारा इस से कोई मतलब नहीं लेकिन जब महिला डेढ़ महीने बाद लौटी तो उसके भाई ने 11 नवंबर को थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया कि उसके भांजे का और उसकी बहन का विपिन नाम के व्यक्ति ने अपहरण कर लिया है बहन उसकी किसी तरह से बचकर आ गई लेकिन भांजा अभी भी नहीं मिला है पुलिस ने इस मुकदमे को फौरन दर्ज किया ये लोग घर से भाग गए थे और उन्होंने फरीदाबाद में एक दंपति से संपर्क किया और उनको ही बताया क्योंकि 4 औलादे हैं और उनकी एक औलाद बीमार रहती है हमें उसके इलाज कराना है इस पर फरीदाबाद की निसन्तान दम्पत्ति ने कहा जो बच्चा आप पाल नही पा रही हो वे हमें देदो और जो बच्चा आप का बीमार है हम उसके इलाज के लिये पैसे देंगे और ढाई लाख तक देने को कहा
जिसमें ₹70000 इनको दे दिए गए और एक लाख बिचौलिया ले आया उसकी तलाश चल रही है बरहाल महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और बच्चा भी बरामद कर लिया है अब बच्चा लेने वाली दंपत्ति से भी पूछताछ जारी है
बाइट अरुण कुमार सिंह एएसपी
विसुअल आरोपी माँ और प्रेमी

Reporter Azam khan
8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.