रामपुर: जिले के शाहबाद थाना क्षेत्र में एक मां ने प्रेमी के खातिर अपने इकलौते मासूम बच्चे को ढाई लाख रुपये में बेच दिया. जब बच्चे को बेचने की बात का राज खुला तो पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला को प्रेमी समेत और जिस परिवार ने बच्चा खरीदा था, उन सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
26 सितम्बर को अपहण का दर्ज हुआ था मुकदमा
रामपुर के थाना शाहबाद में 26 सितम्बर को सागरपुर गांव के रहने वाले वादी आलम पुत्र राहत जान ने बहन चमन फिरोज(26) व उसके पुत्र फैज (9 माह) को सैफनी के रहने वाले विपिन पुत्र ओमप्रकाश और दो महिला व दो पुरुष अज्ञात द्वारा बंधक बनाकर अपहरण कर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया, जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक श्री राजेश बैंसला द्वारा की जा रही है.
इस सम्बंध में 15 नवम्बर को नामजद अभियुक्त विपिन को शाहबाद बिलारी रोड से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा और 02 जिंदा कारतूस बरामद हुए.
इस तरह बनी पूरी योजना
गिरफ्तार अभियुक्त विपिन द्वारा पूछताछ में बताया गया कि चमन फिरोज से उसके नाजायज संबंध थे. उसका 9 माह का बेटा फैज उनके बीच में आ रहा था. योजना के अनुसार, 29 सितम्बर को वे दोनों खरसौल के रहने वाले अमर सिंह यादव के सहयोग से बस में बैठकर बदायूं चले गए. वहां उनकी मुलाकात संध्या नाम की एक महिला से हुई, जो कि अमर सिंह यादव की परिचित थी.
अभियुक्त ने बताया कि अमर सिंह यादव उन दोनों को संध्या के पास छोड़कर वापस आ गया था. इसके बाद उन दोनों द्वारा संध्या को बताया गया कि यह बच्चा उनके प्रेम-प्रसंग में बाधा उत्पन्न कर रहा हैं, जिसे वे किसी को देना चाहते हैं. इस पर संध्या ने उनकी मुलाकात बरेली के गणेश नगर के रहने वाले राघवेन्द्र पुत्र सरवन से कराई. राघवेन्द्र ने कहा कि वह हमारे बच्चे को किसी निसन्तान दम्पति को दिलवा देगा और साथ ही कुछ पैसे भी दिलवा देगा. इस पर हम चारों (विपिन, चमन फिरोज, अमर सिंह यादव व राघवेन्द्र) बच्चे को लेकर राहुल पुत्र दीवान चन्द से मिले और चमन फिरोज ने अपना नाम चांदनी और बेटे का नाम कृष्णा बताया.
अभियुक्त विपिन ने आगे बताया कि चमन फिरोज ने राहुल से यह भी कहा कि उसके चार बच्चे हैें और इस बच्चे को दूध पिलाने के भी उसके पास पैसे नही हैं. तब राहुल ने कहा कि वह इस बच्चे का पिता की तरह लालन-पालन करेगा. उसके कोई औलाद नहीं हैं और वह उसे 2 लाख 50 हजार रुपये दे देगा. इस पर सभी तैयार हो गए.
ये भी पढ़ें: रामपुर: अवैध खनन पर DM ने की कार्रवाई, 4 ट्रक किये सीज
रुपये लेकर दोनों गुजरात के चिकली में जाकर रहने लगे. इस दौरान चमन फिरोज की तबियत खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 70 हजार रूपये खर्च हो जाने पर विपिन द्वारा अमर सिंह यादव को फोन किया गया कि चैक से पैसे नही निकल पा रहे हैं. तुम राहुल के पास जाकर बीमारी का बहाना लेकर पैसे ले लो. तब राहुल द्वारा एक लाख रुपये अमर सिंह यादव को दे दिए गए.
ये भी पढ़ें: रामपुर: आसरा कॉलोनी का ADM ने किया निरीक्षण, कहा- जल्द होगा समस्याओं का समाधान
विपिन के दो दिन के बाद भी वापस न आने पर चमन फिरोज किसी तरह से अपने घर पर आ गई और मनगढ़ंत कहानी बनाकर थाना शाहबाद पर अपहरण का झूठा मुकदमा विपिन व उसके साथियों पर करा दिया. पुलिस द्वारा अभियुक्ता चमन फिरोज को भी गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी निशानदेही पर फैज पुत्र बिट्टन निवासी जनपद-सम्भल को फरीदाबाद हरियाणा से बरामद किया गया.
महिला और उसके प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बच्चे को बरामद कर लिया है. बच्चा लेने वाली दंपति से पूछताछ जारी है.
-अरुण कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक