रामपुर: उपचुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में नगर विकास राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता पिछले कई दिनों से रामपुर में डेरा डाले हुए हैं. वे भाजपा प्रत्याशी भारत भूषण गुप्ता के लिए जगह-जगह जनसभाएं कर लोगों से वोट मांग रहे हैं. जनता के बीच जाकर वे उनको पूरा भरोसा दिला रहे हैं.
नगर विकास राज्यमंत्री का बयान
उनकी सरकार अब आएगी ही नहीं, क्योंकि अब जनता जागरूक हो गई है. यह कहते थे कि भाजपा आएगी तो मुस्लिमों का नुकसान होगा. अब मुस्लिमों ने भाजपा का दामन थाम लिया है. हमे मुस्लिमों का सपोर्ट मिल रहा है. उसका उदाहरण रामपुर से दिख गया होगा. हमारी सरकार कोई भी अन्याय नहीं कर रही है. हमारी सरकार में जिसका प्लाट खाली है, उसका प्लाट खाली ही मिलेगा. उनकी सरकार में प्लाट खाली था तो नींद नहीं आती थी कि सुबह कही कब्जा न हो जाए.
नगर विकास राज्यमंत्री ने कहा कि हमारी बहन-बेटियां भी सुरक्षित हैं. वह निर्भीक होकर स्कूल-कॉलेज जाती हैं. हमारी सरकार में कोई गुंडा टैक्स नहीं देना होता है. पहले पुलिस पर बदमाश हमला करते थे. पुलिस असहाय हो जाती थी. अब योगी की सरकार में अब अगर पुलिस पर बदमाश हमला करते हैं तो अब यहां की पुलिस बदमाशों को ठांय-ठांय करती है.