ETV Bharat / state

भाजपा विधायक की गाड़ी पर खनन माफियाओं ने किया हमला, तीन घायल

खनन रोकने के लिए रामपुर जिला प्रशासन भले ही सख्त नजर आ रहा है, लेकिन खनन माफियाओं के हौसले उनसे ज्यादा बुलंद हैं. इसी के चलते खनन माफियों की शिकायत करने पर माफियाओं ने भाजपा विधायक की गाड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें उनके भांजे समेत तीन लोग घायल हो गए.

etv bharat
भाजपा विधायक
author img

By

Published : May 19, 2022, 4:02 PM IST

रामपुरः जिले में खनन माफियाओं ने भाजपा विधायक की गाड़ी पर हमला कर दिया. गाड़ी में सवार भाजपा विधायक के भांजे समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने मामले जांच शुरु कर दी है.

दरअसल, मिलक विधानसभा से भाजपा विधायक राजबाला सिंह ने जिला प्रशासन से उनके क्षेत्र में रात होते ही खनन शुरू होने की शिकायत की थी. इसकी शिकायत पर देर रात खनन अधिकारी राजकुमार संगम पटवाई जांच के लिए पहुंचे, तो वहां पर उन्होंने एक ओवरलोड डंपर पकड़ा. इसके बाद वह घर आ गए. वहीं, लगभग 2 घंटे बाद ही खनन माफियाओं ने विधायक राजबाला सिंह की गाड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें विधायक राजबाला सिंह के भांजे भारत सिंह सहित तीन लोग घायल हो गए.

विधायक के भांजे भारत सिंह ने बताया कि उन्होंने मिलक विधानसभा में हो रहे खनन की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि वह देर रात खनन अधिकारी को लेकर वहां पहुंचे थे, जब तक खनन अधिकारी मौजूद रहे तब तक कोई गाड़ी नहीं आई. इसलिए खनन अधिकारी वहां से चले गए और उनसे कहा कि अगर कोई गाड़ी आए तो वह उसका वीडियो बना लें. खनन अधिकारी के जाने के बाद भी भारत सिंह वहीं रुक गए. भारत सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद उनकी गाड़ी को चारों तरफ से कई गाड़ी में सवार 15 से 20 लोगों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया.

पढ़ेंः वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा ने बीजेपी नेता को जड़ा तमाचा, दो एसआई निलंबित

खनन अधिकारी राजकुमार संगम ने बताया कि विधायक राजबाला सिंह ने खनन को लेकर शिकायत की थी. इसलिए वे 17 मई की रात को वहां 9:00 बजे पहुंचे थे. इसके बाद उनका भांजा उन्हीं की गाड़ी में सवार होकर उन्हें लेकर पटवाई पहुंचा. पटवाई थाने के कुछ ही दूरी पर उन्होंने एक ओवर लोड डंपर पकड़ कर थाने में खड़ा किया. इसके बाद कोई भी खनन की गाड़ी नहीं आई. इसलिए कुछ देर बाद वह अपने घर चले गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

रामपुरः जिले में खनन माफियाओं ने भाजपा विधायक की गाड़ी पर हमला कर दिया. गाड़ी में सवार भाजपा विधायक के भांजे समेत तीन लोग घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने मामले जांच शुरु कर दी है.

दरअसल, मिलक विधानसभा से भाजपा विधायक राजबाला सिंह ने जिला प्रशासन से उनके क्षेत्र में रात होते ही खनन शुरू होने की शिकायत की थी. इसकी शिकायत पर देर रात खनन अधिकारी राजकुमार संगम पटवाई जांच के लिए पहुंचे, तो वहां पर उन्होंने एक ओवरलोड डंपर पकड़ा. इसके बाद वह घर आ गए. वहीं, लगभग 2 घंटे बाद ही खनन माफियाओं ने विधायक राजबाला सिंह की गाड़ी पर हमला कर दिया, जिसमें विधायक राजबाला सिंह के भांजे भारत सिंह सहित तीन लोग घायल हो गए.

विधायक के भांजे भारत सिंह ने बताया कि उन्होंने मिलक विधानसभा में हो रहे खनन की शिकायत की थी. उन्होंने बताया कि वह देर रात खनन अधिकारी को लेकर वहां पहुंचे थे, जब तक खनन अधिकारी मौजूद रहे तब तक कोई गाड़ी नहीं आई. इसलिए खनन अधिकारी वहां से चले गए और उनसे कहा कि अगर कोई गाड़ी आए तो वह उसका वीडियो बना लें. खनन अधिकारी के जाने के बाद भी भारत सिंह वहीं रुक गए. भारत सिंह ने बताया कि कुछ देर बाद उनकी गाड़ी को चारों तरफ से कई गाड़ी में सवार 15 से 20 लोगों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया.

पढ़ेंः वाहन चेकिंग के दौरान दारोगा ने बीजेपी नेता को जड़ा तमाचा, दो एसआई निलंबित

खनन अधिकारी राजकुमार संगम ने बताया कि विधायक राजबाला सिंह ने खनन को लेकर शिकायत की थी. इसलिए वे 17 मई की रात को वहां 9:00 बजे पहुंचे थे. इसके बाद उनका भांजा उन्हीं की गाड़ी में सवार होकर उन्हें लेकर पटवाई पहुंचा. पटवाई थाने के कुछ ही दूरी पर उन्होंने एक ओवर लोड डंपर पकड़ कर थाने में खड़ा किया. इसके बाद कोई भी खनन की गाड़ी नहीं आई. इसलिए कुछ देर बाद वह अपने घर चले गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.