ETV Bharat / state

मौलाना तौकीर रजा का ऑडियो वायरल, जिला प्रशासन पर ब्लैकमेल का लगाया आरोप - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के रामपुर में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने हाफिज साहब की मजार पर प्रेस वार्ता की. हाफिज साहब के मजार के संचालक फरहत अहमद जमाली का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक महिला से अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं. मौलाना ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने ब्लैकमेल करने के लिए दबाव बनाने के लिए यह ऑडियो वायरल किए .

मौलाना तौकीर रजा
मौलाना तौकीर रजा
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 12:43 PM IST

रामपुर: जिले में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने हाफिज साहब की मजार पर प्रेस वार्ता की. उसके बाद उन्होंने मजार के सज्जादा नशी फरहत अहमद जमाली का बचाव करते नजर आए. उसके साथ ही साथ उन्होंने जिला प्रशासन पर भी ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया. हाफिज साहब के मजार के संचालक फरहत अहमद जमाली का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक महिला से अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं. मौलाना ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने ब्लैकमेल करने के लिए दबाव बनाने के लिए यह ऑडियो वायरल किए या अपने किसी खास से इसे वायरल कराया है. इसी वायरल ऑडियो को लेकर मौलाना ने प्रेस वार्ता की.

मौलाना तौकीर रजा

प्रेस वार्ता के दौरान मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि उलेमाओं की बेइज्जती, शान में गुस्ताखी जो काबिले मजम्मत है. आज वह इसीलिए यहां आए हैं और उन्हें यह महसूस हुआ है कि किसान आंदोलन में उलेमाओं का जाना जिला प्रशासन को बहुत तकलीफ दे हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर किसान आंदोलन में जाना गुनाह है, जुर्म है तो जो लोग आंदोलन में बैठे हुए हैं, पहले आप उनको उठाइए वह बड़े मुजरिम है. जो उनकी हिमायत जो करने गए हैं वह छोटे मुजरिम हैं. तौकीर रजा ने कहा कि यहां के कप्तान साहब शायद फिल्में वगैरह ज्यादा देखते हैं, उसी से शायद प्रेरित होकर इन दोनों हजरात को अकेले में ले जाकर दबाव बनाने की कोशिश की. उनको ऐसा लग रहा होगा कि यह बंद कमरे में अपनी बेइज्जती बर्दाश्त करके बैठ जाएंगे. तौकीर रजा ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी और कहा नफरत की बुनियाद पर या बदले की भावना से इनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की जाती है तो रामपुर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में इसके नतीजे देखने को मिलेंगे. इसके अलावा दूसरे प्रदेशों में भी इसके नतीजे देखने को मिलेंगे.

जिला प्रशासन द्वारा मजार तोड़े जाने पर तौकीर रजा ने कहा कि आस्थाओं में हस्तक्षेप करना जिला प्रशासन का काम नहीं है. जिला प्रशासन का काम है कि जिसकी जो आस्था है उसको उसके मुताबिक अमल करने दिया जाए. सपा सांसद आजम खान का नाम लिए बगैर मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मजारात के हवाले से में ये बात करना चाहता हूं कि मजारात से कई लोग रंजिश रखते हैं, दुश्मनी रखते हैं. उन्होंने कहा कि वह आज जिन तकलीफों में हैं, वह बीजेपी की नाराजगी की वजह से या आरएसएस की नाराजगी की वजह से वह तकलीफों में हैं.

वायरल ऑडियो पर तौकीर रजा ने कहा कि यह ऑडियो पहले वायरल क्यों नहीं हुआ. दबाव बनाने के लिए साजिशें रची जा रही हैं. ऑडियो में जांच के बाद अगर फरहत जमाली दोषी पाए जाते हैं, तो इन पर भी आम आदमी की तरह ही कार्रवाई की जाएगी. इस साजिश के पीछे जिला प्रशासन है और जिला पुलिस है. मीर जाफर और अमीर सादिक मेरे जज्बे को नहीं रोक सकते चाहे वह ऑडियो वायरल करें या वीडियो वायरल करें. मीर सादिक और मीर जाफर कान खोल कर सुन ले मेरा दामन अल हमदुलिल्ला पाक है.

रामपुर: जिले में इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा ने हाफिज साहब की मजार पर प्रेस वार्ता की. उसके बाद उन्होंने मजार के सज्जादा नशी फरहत अहमद जमाली का बचाव करते नजर आए. उसके साथ ही साथ उन्होंने जिला प्रशासन पर भी ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया. हाफिज साहब के मजार के संचालक फरहत अहमद जमाली का एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह एक महिला से अश्लील बातें करते नजर आ रहे हैं. मौलाना ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि उन्होंने ब्लैकमेल करने के लिए दबाव बनाने के लिए यह ऑडियो वायरल किए या अपने किसी खास से इसे वायरल कराया है. इसी वायरल ऑडियो को लेकर मौलाना ने प्रेस वार्ता की.

मौलाना तौकीर रजा

प्रेस वार्ता के दौरान मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि उलेमाओं की बेइज्जती, शान में गुस्ताखी जो काबिले मजम्मत है. आज वह इसीलिए यहां आए हैं और उन्हें यह महसूस हुआ है कि किसान आंदोलन में उलेमाओं का जाना जिला प्रशासन को बहुत तकलीफ दे हुआ है. उन्होंने कहा कि अगर किसान आंदोलन में जाना गुनाह है, जुर्म है तो जो लोग आंदोलन में बैठे हुए हैं, पहले आप उनको उठाइए वह बड़े मुजरिम है. जो उनकी हिमायत जो करने गए हैं वह छोटे मुजरिम हैं. तौकीर रजा ने कहा कि यहां के कप्तान साहब शायद फिल्में वगैरह ज्यादा देखते हैं, उसी से शायद प्रेरित होकर इन दोनों हजरात को अकेले में ले जाकर दबाव बनाने की कोशिश की. उनको ऐसा लग रहा होगा कि यह बंद कमरे में अपनी बेइज्जती बर्दाश्त करके बैठ जाएंगे. तौकीर रजा ने जिला प्रशासन को चेतावनी दी और कहा नफरत की बुनियाद पर या बदले की भावना से इनके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई की जाती है तो रामपुर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में इसके नतीजे देखने को मिलेंगे. इसके अलावा दूसरे प्रदेशों में भी इसके नतीजे देखने को मिलेंगे.

जिला प्रशासन द्वारा मजार तोड़े जाने पर तौकीर रजा ने कहा कि आस्थाओं में हस्तक्षेप करना जिला प्रशासन का काम नहीं है. जिला प्रशासन का काम है कि जिसकी जो आस्था है उसको उसके मुताबिक अमल करने दिया जाए. सपा सांसद आजम खान का नाम लिए बगैर मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि मजारात के हवाले से में ये बात करना चाहता हूं कि मजारात से कई लोग रंजिश रखते हैं, दुश्मनी रखते हैं. उन्होंने कहा कि वह आज जिन तकलीफों में हैं, वह बीजेपी की नाराजगी की वजह से या आरएसएस की नाराजगी की वजह से वह तकलीफों में हैं.

वायरल ऑडियो पर तौकीर रजा ने कहा कि यह ऑडियो पहले वायरल क्यों नहीं हुआ. दबाव बनाने के लिए साजिशें रची जा रही हैं. ऑडियो में जांच के बाद अगर फरहत जमाली दोषी पाए जाते हैं, तो इन पर भी आम आदमी की तरह ही कार्रवाई की जाएगी. इस साजिश के पीछे जिला प्रशासन है और जिला पुलिस है. मीर जाफर और अमीर सादिक मेरे जज्बे को नहीं रोक सकते चाहे वह ऑडियो वायरल करें या वीडियो वायरल करें. मीर सादिक और मीर जाफर कान खोल कर सुन ले मेरा दामन अल हमदुलिल्ला पाक है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.