ETV Bharat / state

रामपुर: मौलाना ने आजम खां पर रखा 50 हजार का इनाम

उत्तर प्रदेश के रामपुर में एक मौलाना ने आजम खां के द्वारा प्रताड़ित होने पर 50 हजार का इनाम का ऐलान किया है. मौलाना ने घोषणा की है कि उनकी तरफ से आजम खां का पता बताने वाले को 25 हजार और पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम दिया जाएगा.

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 8:29 PM IST

आजम खां पर 50 हजार का इनाम.

रामपुर: जिले में आजम खां के विरोध में मौलाना ने आजम खां पर 50 हजार का इनाम रखा है. मौलाना ने ऐलान करते हुए कहा कि आजम खां का पता बताने वाले को 25 हजार और पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम उनकी तरफ से दिया जाएगा. इनाम की घोषणा से सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में काफी आक्रोश है.

मीडिया को जानकारी देते मौलाना.

क्या है पूरा मामला

  • सपा सरकार रहते आजम खां ने रामपुर के मोहल्ला मदरसा कोहना निवासी मौलाना बाबू खान का रमजान महीने में मदरसा ढहा दिया था.
  • मौलाना ने तब इसका विरोध किया था तो उनको और उनके पूरे परिवार को आजम खां ने जेल में डाल दिया था.
  • उन्होंने कहा कि जेल में उन्हें बहुत प्रताड़ित किया जाता था.
  • मौलाना ने कहा इसलिए आजम खां पर इनाम रखा है कि क्योंकि आज तक देश के किसी भी सांसद पर इतने मुकदमे दर्ज नहीं हुए हैं. इन पर अब तक 87 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.
  • उन्होंने खुलेआम ऐलान किया कि आजम खां का पता बताने वाले को 25 हजार और पकड़ने वाली पुलिस टीम को भी 25 हजार का इनाम उनकी तरफ से दिया जाएगा.

रामपुर: जिले में आजम खां के विरोध में मौलाना ने आजम खां पर 50 हजार का इनाम रखा है. मौलाना ने ऐलान करते हुए कहा कि आजम खां का पता बताने वाले को 25 हजार और पकड़ने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का इनाम उनकी तरफ से दिया जाएगा. इनाम की घोषणा से सपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में काफी आक्रोश है.

मीडिया को जानकारी देते मौलाना.

क्या है पूरा मामला

  • सपा सरकार रहते आजम खां ने रामपुर के मोहल्ला मदरसा कोहना निवासी मौलाना बाबू खान का रमजान महीने में मदरसा ढहा दिया था.
  • मौलाना ने तब इसका विरोध किया था तो उनको और उनके पूरे परिवार को आजम खां ने जेल में डाल दिया था.
  • उन्होंने कहा कि जेल में उन्हें बहुत प्रताड़ित किया जाता था.
  • मौलाना ने कहा इसलिए आजम खां पर इनाम रखा है कि क्योंकि आज तक देश के किसी भी सांसद पर इतने मुकदमे दर्ज नहीं हुए हैं. इन पर अब तक 87 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.
  • उन्होंने खुलेआम ऐलान किया कि आजम खां का पता बताने वाले को 25 हजार और पकड़ने वाली पुलिस टीम को भी 25 हजार का इनाम उनकी तरफ से दिया जाएगा.
Intro:Rampur up

स्लग मौलाना ने आज़म खान पर रखा 50 हज़ार का इनाम


एंकर सपा सांसद आजम खान की मुश्किलें दिन-ब-दिन बढ़ती नजर आ रही है आजम खान के विरोध में अब रामपुर के एक मौलाना उतर आए हैं उन्होंने खुलेआम ऐलान किया है कि आजम खान का पता बताने वाले को 25000 का इनाम और पकड़ने वाली पुलिस टीम को भी 25000 का इनाम उनकी तरफ से दिया जाएगा इनाम की घोषणा से सपा कार्यकर्ताओं में और पदाधिकारियों में काफी आक्रोश है इनाम की घोषणा से मानो लगता हो आजम खान ने रामपुर के लोगों का सरकार रहते काफी शोषण किया है ये पीड़ित ही बता सकता है उसके साथ क्या अन्याय हुआ बरहाल मौलाना के 50000 के इनाम की घोषणा से रामपुर की सियासत में भूचाल ला दिया है

वियो रामपुर के मुहल्ला मदरसा कोहना निवासी मौलाना बाबू खान ने आज़म खान पर 50 हज़ार का इनाम रखा है ये वे पीड़ित मौलाना है जिनका रमज़ान के महीने ने मदरसा ढा दिया था इन्होंने तब इसका विरोध किया था तो इनको और इनके पूरे परिवार को आज़म खान ने जेल में डाल दिया था तब से ये आज़म खान से रंजिश रखते है

Body:
वही हमने इनाम रखने वाले व्यक्ति मौलाना बाबू खान से बात की तो उन्होंने अपनी पीड़ा कैमरे के सामने बयां की बाबू खान ने कहा कहा मैंने इनाम इसलिए घोषित किया है कि जब से हमारा हिंदुस्तान आजाद हुआ है जब से आज तक हमारे किसी हिंदू भाई ने किसी मदरसे मस्जिद को नहीं गिराया इन्होंने रमजान के महीने में हमारा जामिया सईदिया मदरसा शहीद किया और 3 दिन बाद मुझे जेल में बंद कर दिया जेल में भी हमें काफी प्रताड़ित किया जाता था आठ नंबर बैरक में हमें बंद किया था और जेलर से कहा गया था कैं इस से घास छिल वाओ इनसे नालियां साफ कराओ मैंने इसलिए उन पर इनाम रखा है कि आज तक देश के किसी भी सांसद पर इतने मुकदमा दर्ज नहीं हुए हैं इन पर अब तक 87 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं हमारा पुलिस प्रशासन अभी उन्हें अरेस्ट नहीं कर रहा है जो आज़म खान का पता बताएगा उसको ₹25000 इनाम के दिये जाएंगे और पकड़ने वाली पुलिस टीम को भी 25000 का इनाम दिया जाएगा और साथ ही साथ में आजम खान से पूछना चाहता हूं कि तुम किस दर्जे के मुसलमान हो कि तुमने मदरसे शहीद कर दिए अमेरिका का बुश कितना जालिम आदमी था उसने रमजान के महीने में बमबारी बंद कर दी थी और कहा था यह मुकद्दस महीना है इसमें कोई बमबारी नहीं होगी रामपुर के बुश ने यानी आज़म खान ने हमारे रामपुर में मदरसे शहीद किए और हमें जेल में डाला मेरे पूरे परिवार को जेल में डाला मेरे बच्चों को मेरे चचेरे भाइयों को मेरे चाचा को सब को जेल में डाला ऐसा जो कभी किसी ने नहीं देखा होगा और इनका कठपुतली पूर्व सीईओ आले हसन खान इन का आदेश का पालन करता था उसका आदेश होता था वह फौरन ही जेल में डाल दिया करता थाConclusion:
बाइट मौलाना बाबू अली
विसुअल

Reporter Azam khan 8218676978,,,8791987181
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.