रामपुर: ताजा मामला रामपुर जिले की कोतवाली टांडा क्षेत्र ग्राम शहपुरा का है. यहां एक युवती ने अपने पड़ोसी रियाजुददीन पर उसके साथ एक साल तक शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. युवती का आरोप है कि जब उसने आरोपी युवक रियाजुददीन से शादी का प्रस्ताव रखा तो वह शादी करने से मुकर गया. इसके बाद रियाजुद्दीन, युवती और उसके परिजनों को गन्दी-गन्दी गालियां देने लगा. युवती अपनी मां को साथ लेकर थाने पहुंची और आरोपी युवक के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- कोतवाली टांडा क्षेत्र की युवती और उसके पड़ोसी रियाजुददीन का बराबर में मकान है.
- दोनों ही परिवार मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन-यापन कर रहे थे.
- इसी बीच युवती और उसके पड़ोसी रियाजुददीन के बीच प्रेम संबंध बन गया.
- रियाजुददीन युवती पर अपने झूठे प्यार का जाल बिछाकर उसके साथ शारीरिक शोषण करने लगा.
- जब युवती ने आरोपी युवक के सामने अपनी शादी का प्रस्ताव रहा तो वह मुकर गया और उसको जान से मारने की धमकी देने लगा.
- जिसके बाद युवती ने पूरा मामला अपनी मां को बताया तो मां ने रियाजुददीन को हर प्रकार से शादी करने के लिए राजी किया लेकिन वह नहीं माना.
- तब परिजनों ने आरोपी के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज कराई.
- जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच में जुट गई है.
युवती ने एक मुकदमा पंजीकृत कराया है कि रियाजुददीन मेरे साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार करता रहा. अब शादी करने से मना कर रहा है. उन्होंने रियाजुददीन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. विवेचना की जा रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
- विद्याकिशोर, सीओ