ETV Bharat / state

रामपुर : महिला ने डीएम से लगाई गुहार कहा, 'साहब मैं जिंदा हूं'

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:14 PM IST

रामपुर जिले की मिलक कोतवाली की रहने वाली महिला ने समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा सुनाई. महिला ने बताया कि लेखपाल ने उसे कागजों में मृत घोषित कर दिया है. इसके कारण वह पेंशन नहीं ले पा रही है. डीएम ने लेखपाल के खिलाफ एक्शन लेते हुए उसे निलंबित कर दिया है.

जानकारी देते जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह
जानकारी देते जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह

रामपुर: मिलक कोतवाली की रहने वाली महिला ने डीएम से गुहार लगाई है कि साहब मैं जिंदा हूं, मुझे सरकारी कागजों में मरा हुआ बता दिया गया है. महिला के मुताबिक जीवित होने के बावजूद लेखपाल ने उसे कागज में मृत दिखा दिया है, जिससे उसकी पेंशन पिछले 2 साल से बंद है. इस पर डीएम ने एक्शन लिया और लेखपाल को निलंबित करते हुए जांच भी बैठा दी.

जानकारी देते जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह.
मिलक के मोहल्ला असद उल्लाहपुर निवासी पुनिया देवी ने समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा सुनाई. पुनिया देवी ने जिलाधिकारी को बताया कि साहब मैं जिंदा हूं और विधवा हूं, लेकिन लेखपाल ने कागजों पर मृत दिखा दिया है. इस कारण मेरी पेंशन भी बंद है. महिला की पीड़ा सुनने के बाद जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने तत्काल जांच के आदेश दिए और लेखपाल को निलंबित कर दिया.जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया कि समाधान दिवस पर एक महिला आई थी जिसे कागजों पर मृत घोषित कर दिया गया है. जिस लेखपाल द्वारा सत्यापन किया गया था उस लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की गई है और उसे निलंबित कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा और भी इस तरह के जो मामले हैं उनकी दोबारा से जांच की जाएगी.

रामपुर: मिलक कोतवाली की रहने वाली महिला ने डीएम से गुहार लगाई है कि साहब मैं जिंदा हूं, मुझे सरकारी कागजों में मरा हुआ बता दिया गया है. महिला के मुताबिक जीवित होने के बावजूद लेखपाल ने उसे कागज में मृत दिखा दिया है, जिससे उसकी पेंशन पिछले 2 साल से बंद है. इस पर डीएम ने एक्शन लिया और लेखपाल को निलंबित करते हुए जांच भी बैठा दी.

जानकारी देते जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह.
मिलक के मोहल्ला असद उल्लाहपुर निवासी पुनिया देवी ने समाधान दिवस पर जिलाधिकारी को अपनी पीड़ा सुनाई. पुनिया देवी ने जिलाधिकारी को बताया कि साहब मैं जिंदा हूं और विधवा हूं, लेकिन लेखपाल ने कागजों पर मृत दिखा दिया है. इस कारण मेरी पेंशन भी बंद है. महिला की पीड़ा सुनने के बाद जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने तत्काल जांच के आदेश दिए और लेखपाल को निलंबित कर दिया.जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ने बताया कि समाधान दिवस पर एक महिला आई थी जिसे कागजों पर मृत घोषित कर दिया गया है. जिस लेखपाल द्वारा सत्यापन किया गया था उस लेखपाल के विरुद्ध कार्रवाई की गई है और उसे निलंबित कर दिया गया है. जिलाधिकारी ने बताया कि इसके अलावा और भी इस तरह के जो मामले हैं उनकी दोबारा से जांच की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.