रामपुर: जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में विश्व पर्यावरण दिवस पर करोड़ों पौधे लगाए गए थे. इस मौके रामपुर जिले में भी पर्यावरण को बेहतर बनाए जाने का संकल्प लिया गया था और जगह-जगह पौधे लगाए गए थे, लेकिन यहां पर मुख्यमंत्री की इस कवायद को भू-माफिया ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं. यहां आम के बाग में लगे दर्जनों आम के हरे-भरे पेड़ों को भू-माफिया ने काटकर सारे नियम कानून की धज्जियां उड़ा डाली.
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोरी गेट पर आम का एक बाग है. भू-माफिया ने अधिकारियों की परवाह किए बगैर मनमाने ढंग से इस बाग में लगे दर्जनों आम के हरे पेड़ों को काट डाला. जैसे ही पेड़ काटने की जानकारी डीएफओ एके कश्यप को मिली तो वह अपने दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इस संबंध में भू-माफिया के खिलाफ कड़ा एक्शन लिए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
जिले में इन दिनों भू-माफिया सक्रिय हैं और वह प्लाटिंग के लालच में हरे-भरे पेड़ों को काटने पर उतारू हैं. पिछले दिनों इस आम के बाग में लगे कई हरे-भरे पेड़ों को काट दिया गया था, जिस पर कार्रवाई भी की गई थी. इस मामले में दो बार बाग मालिक पर भारी भरकम जुर्माना भी लगाया जा चुका है
एके कश्यप, डीएफओ