रामपुर: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) आज (07 फरवरी) रामपुर पहुंचे. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं (Bharatiya Janata Party workers) ने केशव प्रसाद मौर्य का जोरदार स्वागत किया. केशव प्रसाद मौर्य ने रामपुर पहुंचकर 3 विधानसभा प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट की अपील की, साथ ही साथ अपने विरोधी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (samajwadi party akhilesh yadav) और आजम खान (samajwadi party azam khan) पर निशाना भी साधा.
जनपद रामपुर में आज उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बिलासपुर विधानसभा (bilaspur vidhan sabha) के भाजपा प्रत्याशी और राज्य मंत्री बलदेव सिंह ओलख के समर्थन में राठोंदा मंदिर के पास एक जनसभा को सम्बोधित किया और बलदेव सिंह ओलख के लिए जनता से वोट की अपील भी की.
जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं हाथ जोड़कर आप सब का अभिवादन करता हूं. आप सब से मैं कमल के फूल के लिए वोट मांगने आया हूं. 2017 से 2022 तक जो आपने उत्तर प्रदेश में रामपुर में बदलाव देखा है, वो टेलर था, हम असली फिल्म 10 मार्च 2022 के बाद 2027 तक दिखाने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: 'ओवैसी तो एक मोहरा, योगी आदित्यनाथ है असली निशाना', जानें किसने दी सीएम को जान से मारने की धमकी?
केशव मौर्य ने आगे कहा कि आज जो रोना रो रहे है, प्रदेश में लाखों निर्दोष को जेल भेजवाने वाले मोहम्मद आजम खां आज कह रहे है कि मेरे ऊपर बकरी चोरी का मुकदमा लिखवा दिया है. केशव प्रसाद मौर्य ने कहा मोहम्मद आज़म खान हो या इनके जैसा कोई भी अपराधी, 10 मार्च के बाद दूसरी पारी शुरू होने दीजिए. यह लोग बकरी चोरी छोड़कर बकरी चराने का काम शुरू करेंगे. मुर्गी पालन का काम शुरू करेंगे. गुंडागर्दी भूल जाएंगे.
केशव मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुन-चुन कर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. सपा की सरकार में फर्जी मुकदमे लिखे जाते थे, भाजपा की सरकार में असली मुकदमे लिखे जाते हैं. 10 मार्च को वोटिंग की गिनती के बाद समाजवादी पार्टी की गुंडागर्दी से पूरी यूपी की जनता त्राहि-त्राहि कर रही थी, उस समाजवादी पार्टी का नाम बदलकर यूपी की जनता के द्वारा समाप्तवादी पार्टी बना दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप