ETV Bharat / state

रामपुर: जयाप्रदा ने किया लालपुर पुल का निरीक्षण, कहा- जल्द होगा निर्माण - jaya prada visit rampur

जिले में दौरे पर पहुंची भाजपा नेता जयाप्रदा ने लालपुर पुल का निरीक्षण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस पुल का 36 प्रतिशत काम हो चुका है. अभी जो काम करना है उसके लिए अभी 20 करोड़ रुपये की और जरूरत है.

जयाप्रदा ने लालपुर पुल का निरीक्षण किया.
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 4:42 PM IST

रामपुर: भाजपा नेता जयाप्रदा शुक्रवार को निर्माणाधीन लालपुर पुल का निरीक्षण किया. इस पुल का सपा सरकार में आजम खान ने प्रस्ताव करवाया था. यह पुल तब से आज तक नहीं बन पाया है, जिसकी वजह से काफी लोगों को परेशानी हो रही है. ये पुल लगभग 100 से ज्यादा गांवों को जोड़ता है.

मीडिया से बातचीत करती जयाप्रदा.


क्या है पूरा मामला

  • रामपुर की तहसील टांडा का लालपुर पुल जिसको सपा सरकार में आजम खान ने प्रस्ताव करवाया था.
  • सपा सरकार में पुराने पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया था.
  • लेकिन पुल का कार्य पूरा नहीं हो सका और उसके बाद भाजपा सरकार आई.
  • तब से ही इस पुल का काम रुका हुआ है और इसके नहीं बनने की वजह से काफी लोगों को परेशानी हो रही है.
  • ये पुल लगभग 100 गांवों को जोड़ने का काम करता है. मुख्यालय यानी रामपुर शहर को आने का रास्ता भी यही है.
  • इस पुल को लेकर आजम खान भी कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन कोई हल नहीं निकला. पुल का काम अभी भी बंद है.
  • भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा आज लालपुर पुल निरीक्षण के लिए पहुंची और उन्होंने जनता को आश्वासन दिया जल्द ही इस पुल का कार्य पूरा होगा.


जब 2009 से 2014 तक सांसद थी तो गांव को शहर से जोड़ने के लिए एक, दो नहीं लगभग 12 पुल बनवाए. इस पुल को बनवाने के लिए मैंने काफी प्रयास किये हैं और राजनीति के चलते इस पुल का जो पैसा आवंटन होकर आया था, वह भी वापस चला गया. इस पुल को बनाने के लिए अब हमें 30 करोड़ की जरूरत है और इसका 36% हो चुका है. अभी जो काम करना है उसके लिए अभी 20 करोड़ की और जरूरत है.
जयाप्रदा, भाजपा नेता

रामपुर: भाजपा नेता जयाप्रदा शुक्रवार को निर्माणाधीन लालपुर पुल का निरीक्षण किया. इस पुल का सपा सरकार में आजम खान ने प्रस्ताव करवाया था. यह पुल तब से आज तक नहीं बन पाया है, जिसकी वजह से काफी लोगों को परेशानी हो रही है. ये पुल लगभग 100 से ज्यादा गांवों को जोड़ता है.

मीडिया से बातचीत करती जयाप्रदा.


क्या है पूरा मामला

  • रामपुर की तहसील टांडा का लालपुर पुल जिसको सपा सरकार में आजम खान ने प्रस्ताव करवाया था.
  • सपा सरकार में पुराने पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया था.
  • लेकिन पुल का कार्य पूरा नहीं हो सका और उसके बाद भाजपा सरकार आई.
  • तब से ही इस पुल का काम रुका हुआ है और इसके नहीं बनने की वजह से काफी लोगों को परेशानी हो रही है.
  • ये पुल लगभग 100 गांवों को जोड़ने का काम करता है. मुख्यालय यानी रामपुर शहर को आने का रास्ता भी यही है.
  • इस पुल को लेकर आजम खान भी कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं. लेकिन कोई हल नहीं निकला. पुल का काम अभी भी बंद है.
  • भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा आज लालपुर पुल निरीक्षण के लिए पहुंची और उन्होंने जनता को आश्वासन दिया जल्द ही इस पुल का कार्य पूरा होगा.


जब 2009 से 2014 तक सांसद थी तो गांव को शहर से जोड़ने के लिए एक, दो नहीं लगभग 12 पुल बनवाए. इस पुल को बनवाने के लिए मैंने काफी प्रयास किये हैं और राजनीति के चलते इस पुल का जो पैसा आवंटन होकर आया था, वह भी वापस चला गया. इस पुल को बनाने के लिए अब हमें 30 करोड़ की जरूरत है और इसका 36% हो चुका है. अभी जो काम करना है उसके लिए अभी 20 करोड़ की और जरूरत है.
जयाप्रदा, भाजपा नेता

Intro:Rampur up
Reporter Azam Khan 8218676978,,,8791987181
स्लग जयाप्रदा लालपुर पुल निरीक्षण के लिए पहुँची

एंकर रामपुर से भाजपा प्रत्याशी रही जयाप्रदा आज अपने लाव लश्कर के साथ निर्माणाधीन लालपुर पुल पर पहुंची और उन्होंने पुल का निरीक्षण किया आपको बता दें यह पुल सपा सरकार में आजम खान ने इसका प्रस्ताव करवाया था यह पुल तब से आज तक नहीं बन पाया है जिसकी वजह से लगभग काफी लोगों को इस पुल के नही बनने से परेशानी होती है और ये पुल लगभग 100 गाँवो से ज़्यादा गांवों को जोड़ने का काम भी करता है आजम खां की सरकार जाने के बाद आजम खान ने भी कई बार यहां लालपुर पुल पर धरना प्रदर्शन किया अब जयाप्रदा ने भी लालपुर पुल पर अपनी राजनीति करने की ठानी है



Body:
वियो 1 रामपुर की तहसील टांडा का लालपुर पुल जिसको सपा सरकार में सपा नेता आजम खान ने जिसका प्रस्ताव करवाया था सपा सरकार में पुराने पुल को तोड़कर नए पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया था सपा सरकार में लालपुर पुल का कार्य पूरा नहीं हो सका और उसके बाद भाजपा सरकार आई यूपी में तब से ही लालपुर का काम रुका हुआ है और इस पुल को नहीं बनने की वजह से काफी लोगों को परेशानी हो रही है और और यहाँ के लोगो का कारोबार भी आधे से भी कम रह गया है आपको बता दें ये पुल लगभग 100 गांवों को जोड़ने का काम करता है और मुख्यालय यानी शहर रामपुर शहर को आने का रास्ता भी तो गांव का यही है जिसकी वजह से उनके कारोबार पर असर पड़ा है इस पुल को लेकर आजम खान भी कई बार धरने प्रदर्शन कर चुके है लेकिन कोई हल नहीं निकला पुल का काम अभी भी बंद है भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा आज लालपुर पुल निरीक्षण के लिए पहुंची और उन्होंने जनता को आश्वासन दिया जल्दी इस पुल का कार्य पूरा होगा


Conclusion:लालपुर पुल का निरीक्षण के दौरान जयाप्रदा ने मीडिया से बात की और कहां जब 2014 में सांसद थी तो उन्होंने गांव को शहर से जोड़ने के लिए एक नहीं दो नहीं लगभग 12 पुल बनवाए जयाप्रदा ने कहा इस पुल को बनवाने के लिए मैंने काफी प्रयास किये है और राजनीति के चलते इस पुल का जो पैसा आवंटन होकर आया था वह भी वापिस चला गया जयाप्रदा ने कहा इस पुल को बनाने के लिए अब हमें 30 करोड़ की जरूरत है और इस का 36% हो चुका है और अभी जो काम करना है उसके लिए अभी 20 करोड़ की और जरूरत है

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी को दुबई में 5 करोड़ के सोने के साथ पकड़ा है इस पर आप का क्या कहना है इस पर जयाप्रदा ने कहा उनको मालूम नही अभी वे देख ले फिर कुछ कहेंगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.