रामपुर: भाजपा प्रत्याशी जयाप्रदा मतगणना के बाद पहली बार मीडिया मुखातिब हुईं. जयाप्रदा ने रामपुर की जनता का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी की जीत के लिए प्रयास करने पर बधाई दी.
रामपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रहीं जयाप्रदा सपा उम्मीदवार आजम खान से हार गईं. मतगणना के बाद पहली बार मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि:
- मुझे उम्मीद थी हम रामपुर की सीट जीतेंगे, लेकिन हम नही जीत सके.
- हमें अपनों ने धोखा भी दिया, जिसकी उम्मीद भी नहीं थी.
- मैंने इतनी मुश्किल हालातों में चुनाव लड़ा है.
- रामपुर की जनता ने मुझे 4,52,000 वोट दिया है, मैं उनका शुक्रिया अदा करती हूं.
- 17 दिन में इतना बड़ा चुनाव लड़ने की ताकत मुझे रामपुर की जनता से मिली है.
जयाप्रदा ने कहा चुनाव में हार जीत होती है, लेकिन जनता ने जो आदेश दिया था, जो जनता का निर्णय है वह मुझे स्वीकार है. मेरा वायदा है मैं रामपुर नहीं छोडूंगी. रामपुर की जनता के साथ ही रहूंगी.