ETV Bharat / state

'जान है तो जहान है' का हुआ आगाज, केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने की शुरूआत - जान है तो जहान है

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि 'जान है तो जहान है' अभियान की शुरुआत रामपुर जिले से हुई है. यहां वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान का शुभारंभ हुआ है. इसका विस्तार पूरे देश में किया जाएगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने देश के कुछ क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों और आशंकाओं का माहौल बनाने की कोशिश की है.

रामपुर से होगा 'जान है तो जहान है' का आगाज
रामपुर से होगा 'जान है तो जहान है' का आगाज
author img

By

Published : Jun 21, 2021, 9:45 AM IST

Updated : Jun 21, 2021, 6:54 PM IST

रामपुरः कोरोना वायरस से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन असरदार साबित हो रही है. मेडिकल एक्स्पर्ट की सलाह पर सरकार देश भर में व्यापक रूप वैक्सीनेशन प्रकिया शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी देश के ग्रामीण इलकों में कोरोना के टीके को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. लिहाजा केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सोमवार को देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने एवं आशंकाओं-अफवाहों को रोकने के लिए 'जान है तो जहान है' अभियान शुरू किया.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस 'जान है तो जहान है' अभियान की शुरुआत रामपुर जिले से हुई है. इसके अंतर्गत रामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमरौआ पर वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान का शुभारंभ हुआ है. इसका विस्तार पूरे देश में किया जाएगा.

'जान है तो जहान है' अभियान की हुई शुरूआत.
नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को साथ लेकर देश के ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के लिए 'जान है तो जहान है' अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, मेडिकल एवं विज्ञान एवं अन्य क्षेत्रों के प्रमुख लोगों के सन्देश, नुक्कड़ नाटक और अन्य कार्यक्रमों के जरिए सकारात्मक सन्देश दिया जाएगा.

पढ़ें- देशभर में फ्री टीकाकरण आज से, कोविन एप पर पंजीकरण अनिवार्य नहीं, जानें कैसी हैं तैयारियां

कुछ लोगों ने वैक्सीनेशन के खिलाफ फैलाया भ्रम

केंद्रीय मंत्री कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने देश के कुछ क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों और आशंकाओं का माहौल बनाने की कोशिश की है. ऐसा भ्रम पैदा करने वाले लोगों की सेहत-सलामती के दुश्मन हैं. उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिकों के परिश्रम के परिणाम स्वरूप दो 'मेड इन इंडिया' कोरोना वैक्सीन तैयार हुई है. वैज्ञानिक रूप से यह साबित हो चुका है कि ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं, और कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रमुख हथियार है.

Jaan Hai Toh Jahan Hai  corona vaccination  mukhtar abbas naqvi  corona vaccination  rampur  rumors on corona vaccination  रामपुर  rampur  मुख्तार अब्बास नकवी  कोरोना वैक्सीनेशन  जान है तो जहान है  कोरोना वैक्सीन
कार्यक्रम में शामिल महिलाएं और युवतियां.
नकवी ने कहा कि भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आशंकाओं और अफवाहों को दूर करने के लिए 'जान है तो जहान है' अभियान में राज्य की हज कमेटियां, वक्फ बोर्ड, वक्फ से जुड़े शैक्षणिक संस्थान, केंद्रीय वक्फ काउंसिल, मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की 'नई रोशनी योजना के अंतरगर्त कार्यरत महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप एवं स्वयं सहायता समूह शामिल होंगे. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार, भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान चला रही है, जिसमे अभी तक करोड़ों लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. विश्व के अधिकांश पहले से ही सुविधा संपन्न देशों के मुकाबले भारत कोरोना टीकाकरण अभियान में बहुत आगे है. उन्होंने कहा कि सरकार और समाज ने सावधानी, संवेदनशीलता, संयम के संकल्प के साथ इस कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है. इसी का नतीजा है कि भारत इस आपदा से बाहर निकल रहा है.

रामपुरः कोरोना वायरस से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन असरदार साबित हो रही है. मेडिकल एक्स्पर्ट की सलाह पर सरकार देश भर में व्यापक रूप वैक्सीनेशन प्रकिया शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लाख प्रयासों के बाद भी देश के ग्रामीण इलकों में कोरोना के टीके को लेकर भ्रम की स्थिति बनी हुई है. लिहाजा केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी सोमवार को देश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता लाने एवं आशंकाओं-अफवाहों को रोकने के लिए 'जान है तो जहान है' अभियान शुरू किया.

केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि इस 'जान है तो जहान है' अभियान की शुरुआत रामपुर जिले से हुई है. इसके अंतर्गत रामपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमरौआ पर वैक्सीनेशन जागरूकता अभियान का शुभारंभ हुआ है. इसका विस्तार पूरे देश में किया जाएगा.

'जान है तो जहान है' अभियान की हुई शुरूआत.
नकवी ने कहा कि अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक संस्थाओं, स्वयं सहायता समूहों, महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप को साथ लेकर देश के ग्रामीण एवं दूर-दराज के क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीनेशन के प्रति जागरूकता के लिए 'जान है तो जहान है' अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, शैक्षिक, मेडिकल एवं विज्ञान एवं अन्य क्षेत्रों के प्रमुख लोगों के सन्देश, नुक्कड़ नाटक और अन्य कार्यक्रमों के जरिए सकारात्मक सन्देश दिया जाएगा.

पढ़ें- देशभर में फ्री टीकाकरण आज से, कोविन एप पर पंजीकरण अनिवार्य नहीं, जानें कैसी हैं तैयारियां

कुछ लोगों ने वैक्सीनेशन के खिलाफ फैलाया भ्रम

केंद्रीय मंत्री कहा कि कुछ निहित स्वार्थी तत्वों ने देश के कुछ क्षेत्रों में कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाहों और आशंकाओं का माहौल बनाने की कोशिश की है. ऐसा भ्रम पैदा करने वाले लोगों की सेहत-सलामती के दुश्मन हैं. उन्होंने कहा कि देश के वैज्ञानिकों के परिश्रम के परिणाम स्वरूप दो 'मेड इन इंडिया' कोरोना वैक्सीन तैयार हुई है. वैज्ञानिक रूप से यह साबित हो चुका है कि ये वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित हैं, और कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रमुख हथियार है.

Jaan Hai Toh Jahan Hai  corona vaccination  mukhtar abbas naqvi  corona vaccination  rampur  rumors on corona vaccination  रामपुर  rampur  मुख्तार अब्बास नकवी  कोरोना वैक्सीनेशन  जान है तो जहान है  कोरोना वैक्सीन
कार्यक्रम में शामिल महिलाएं और युवतियां.
नकवी ने कहा कि भारत में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आशंकाओं और अफवाहों को दूर करने के लिए 'जान है तो जहान है' अभियान में राज्य की हज कमेटियां, वक्फ बोर्ड, वक्फ से जुड़े शैक्षणिक संस्थान, केंद्रीय वक्फ काउंसिल, मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन, अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की 'नई रोशनी योजना के अंतरगर्त कार्यरत महिला सेल्फ हेल्प ग्रुप एवं स्वयं सहायता समूह शामिल होंगे. मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार, भारत में दुनिया का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान चला रही है, जिसमे अभी तक करोड़ों लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है. विश्व के अधिकांश पहले से ही सुविधा संपन्न देशों के मुकाबले भारत कोरोना टीकाकरण अभियान में बहुत आगे है. उन्होंने कहा कि सरकार और समाज ने सावधानी, संवेदनशीलता, संयम के संकल्प के साथ इस कोरोना महामारी के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ी है. इसी का नतीजा है कि भारत इस आपदा से बाहर निकल रहा है.
Last Updated : Jun 21, 2021, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.