रामपुरः पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं. सभी प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है और जनता के बीच वोट मांगने में जुट गए हैं. इस बार एक ऐसा जिला पंचायत का प्रत्याशी भी है जिसने भारत को कई मेडल दिलाकर भारत का सर ऊंचा किया है. इस बार इंटरनेशनल कराटे खिलाड़ी खेमेन्द्र गंगवार वार्ड नंबर 33 से उम्मीदवार हैं और जनता के बीच जाकर जनता से वोट मांग रहे हैं.
कई देशों में जा चुके हैं प्रत्याशी
जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार खेमेन्द्र गंगवार ने बताया कि वह जनपद रामपुर के खमरिया गांव के निवासी हैं. उन्होंने 2001 में फिल्मों में कराटे को देखा था. उन्होंने गांव में खुद ही फिल्मो में देखकर कराटे सीखा और 2005 में ऑफिसर ट्रेनिंग ली. गंगावार ने बाताया कि उन्होंने 2007 में उत्तराखंड में इंटर स्टेट चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, 2008 में गुजरात में गोल्ड मेडल जीतकर लाया. 2009 में पुणे में जीता था.
जनता की करेंगे सेवा
गंगवार ने बाताया कि 2010 में उन्होंने नैनीताल में नेशनल कराटे चैंपियन में तीसरा गोल्ड मेडल जीतकर लाया था. 2018 में साउथ कोरिया गया था इंडियन टीम की तरफ से खेलने के लिए. वहां पर 5वीं रैंक लेकर आया था. उनका कहना है कि सरकार खिलाड़ियों को सुविधाएं तो देती है लेकिन देहात के खिलाड़ियों की सुविधाएं कागजों में सिमट कर रह जाती हैं. वह राजनीति में आकर जनता की सेवा करना चाहते हैं.