ETV Bharat / state

बदमाश और पुलिस की मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, जानिए कैसे हुई घटना

रामपुर की सैफनी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान टॉप टेन सूची में शामिल एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया जबकि उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.

etv bharat
रामपुर की सैफनी पुलिस
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 8:26 PM IST

रामपुर: जनपद की सैफनी पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब टीम ने मुठभेड़ के दौरान टॉप टेन सूची में शामिल एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि सैफनी क्षेत्र में पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

रामपुर की सैफनी पुलिस

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया थाना अध्यक्ष सैफनी देर रात मजरा घाट रामगंगा के पुल पर चेकिंग कर रहे थे. तभी एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखाई दिए उन दोनों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने मोटरसाइकिल नहीं रोकी और पुलिस पर फायरिंग करने लगे. इसके बाद पीछाकर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- MP-MLA Court से पूर्व सीओ सिटी आले हसन को झटका, इस मामले में जमानत याचिका रद्द

अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम गुलाम नबी बताया है जो कि दो मुकदमों में वांछित चल रहा था. दूसरा साथी का नाम एहकाम है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. वहीं, घायल बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी

रामपुर: जनपद की सैफनी पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी हाथ लगी जब टीम ने मुठभेड़ के दौरान टॉप टेन सूची में शामिल एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया. बताया जाता है कि सैफनी क्षेत्र में पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हुई थी. इसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

रामपुर की सैफनी पुलिस

इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया थाना अध्यक्ष सैफनी देर रात मजरा घाट रामगंगा के पुल पर चेकिंग कर रहे थे. तभी एक मोटरसाइकिल पर दो लोग आते दिखाई दिए उन दोनों को जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो उन्होंने मोटरसाइकिल नहीं रोकी और पुलिस पर फायरिंग करने लगे. इसके बाद पीछाकर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर उसका साथी मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- MP-MLA Court से पूर्व सीओ सिटी आले हसन को झटका, इस मामले में जमानत याचिका रद्द

अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम गुलाम नबी बताया है जो कि दो मुकदमों में वांछित चल रहा था. दूसरा साथी का नाम एहकाम है जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है. वहीं, घायल बदमाश का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.