रामपुर: होली का त्यौहार देश में बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. अंबेडकर पार्क में अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान पहुंचे. उनके साथ में हिंदू-मुसलमान सभी लोग इकट्ठा हुए. सभी ने मिलकर फूलों की होली खेली. इसके बाद एक दूसरे को गुलाल लगाकर गले मिलकर बधाई दी.
इसे भी पढ़ें- कोरोना से होली का उत्साह हुआ कम, बाजार से गायब हुई रौनक
मुस्लिम महासंघ ने खेली होली
अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने बताया कि मुस्लिम महासंघ एक दशक से फूलों की होली कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है. इसका चलन हमें सूफी संतों से मिला है. उन्होंने कहा कि हम खुशी का इजहार रंगों से करते हैं. ऐसे ही जब हिंदू, मुस्लिम, सिख और इसाई एक जगह इकट्ठा होते हैं तो हिंदुस्तान बनता है. हर हिंदुस्तानी को हिंदुस्तानी परंपराओं को नियमानुसार मनाने की जिम्मेदारी है. यह रंग नहीं हमारा प्यार है जो हर हिंदुस्तानी की तरफ फेंक रहे हैं. इस होली पर सभी लोग दुआ करें कि कोरोना जैसी महामारी को हिंदुस्तान ही नहीं पूरे विश्व से दूर भगाएं. इसके अलावा गाइडलाइन का पालन जरूर करें.
कार्यक्रम में शामिल मुकेश पाठक ने बताया यह पूरा इवेंट अपने आप में एक मैसेज लेकर आया है. हम सब जानते हैं कि रामपुर में अल्पसंख्यक समाज अधिक रहता है. आज सार्वजनिक जगह पर हिंदू-मुस्लिम साथ में होली खेल रहे हैं. इससे शानदार नजारा कोई हो नहीं सकता. मारिया फरहत ने कहा हर साल मुस्लिम महासंघ फूलों की होली खेलता है. होली भाईचारे का और एकता का पैगाम देने वाला त्योहार है. आज हम सब हिंदू-मुस्लिम भाई बहन मिलकर होली खेल रहे हैं. हमने फूल और गुलाल के साथ होली खेली है. सबके लिए यही मैसेज है कि लोग आपस में मिल-जुलकर त्यौहार मनाए.