रामपुर : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला रामपुर की एमपी एमएलए विशेष अदालत में चल रहा है. इस मामले में सफाई साक्ष्य में बचाव पक्ष गवाहों को पेश कर रहा है. शुक्रवार को तारीख पर अदालत में न तो गवाह आए और न ही आजम खान पक्ष के वकील. इसके बाद कोर्ट ने 3 जुलाई की तारीख दे दी. आजम खान पक्ष को सफाई साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए अंतिम अवसर मिला है.
तारीख पर नहीं पहुंचा कोई : अब्दुल्ला आजम खान के 2 जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामले में आज कोर्ट में तारीख थी. अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि अब्दुल्ला के डबल जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला मजिस्ट्रेट ट्रायल एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा है. पत्रावली आज सफाई साक्ष्य में प्रस्तुत की जानी थी. इस बीच बचाव पक्ष के द्वारा आज स्थगन प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया. बताया गया कि उनका कोई गवाह नहीं आ पाएगा. आजम के वकील की भी तबीयत खराब है, वह भी नहीं आ पाएंगे. इसके बाद न्यायालय द्वारा 3 जुलाई की तारीख नियत की गई है. बचाव पक्ष को एक अंतिम अवसर दिया गया है कि जो भी सफाई साक्ष्य के गवाह बचे हैं उनको कोर्ट में पेश कर दिया जाए.
भाजपा नेता ने दर्ज कराया था मुकदमा : बता दें कि दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने मुकदमा दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि सपा नेता आजम खान ने बेटे के अलग-अलग जन्मतिथि से दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए. एक जन्म प्रमाण पत्र रामपुर नगर पालिका से बना है, जबकि दूसरा लखनऊ से बनवाया गया था.
यह भी पढ़ें : आजम खान के हेट स्पीच मामले में हुई फाइनल बहस, 1 जुलाई को आ सकता है फैसला