रामपुर: जिले में 17 फरवरी को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल अपने दो दिवसीय दौरे पर पहुंची थीं, जहां उन्होंने रजा लाइब्रेरी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया. इसके अलावा मुख्य अतिथि के तौर पर कई कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं राज्यपाल आज सुबह गांधी समाधि पहुंचीं, जहां उन्होंने समाधि पर पुष्प अर्पित किए. साथ ही सभी लोगों से शिष्टाचार मुलाकात की.
कांग्रेस की पूर्व सांसद बेगम नूर बानों ने भी राज्यपाल से मुलाकात की. उसके बाद राज्यपाल मुरादाबाद के लिए रवाना हो गईं. इस दौरान काफी तादाद में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. साथ ही जिला प्रशासन के आलाधिकारी गांधी समाधि पर मौजूद रहे. राज्यपाल ने यूपी बोर्ड के एग्जाम पर छात्रों को जागरूक भी किया. उन्होंने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ें और ध्यान से पेपर दें.
बोर्ड एग्जाम में छात्रों को जो अच्छे प्रश्न का उत्तर आता हो उसी से पहले लिखने की शुरुआत करें. शांति से पेपर लिखें, जिससे पेपर अच्छा हो. छात्रों ने जो तैयारी की है वैसा ही प्रश्न पत्र आएगा. इससे कुछ अलग नहीं आएगा. इसी वजह से मैं छात्रों को कहना चाहती हूं कि वह शांति से पेपर लिखें और अच्छे से पेपर दें.
-आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल