ETV Bharat / state

प्रेमी के खातिर युवती ने मां को छोड़ा

रामपुर जिले में एक युवती करीब 3 महीने पहले अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों प्रेमी को जोड़ों को पकड़कर जेल में डाल दिया था. जेल से रिहाई के बाद लड़की के घर वाले उसे अपने साथ चलने की गुहार लगाते रहे, लेकिन लड़की अपने प्रेमी के साथ उसके घर चली गई.

प्रेमी के खातिर युवती ने मां को छोड़ा
प्रेमी के खातिर युवती ने मां को छोड़ा
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:30 AM IST

रामपुर : आशिकी जब परवान चढ़ती है तो उसके आगे खून के रिश्ते भी फीके पड़ जाते हैं. ऐसा ही देखने को मिला रामपुर में. आरोप है कि अपने ही घर-परिवार के लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती और युवक को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. वहीं जब युवती को जेल से रिहाई मिली, तो उसके परिजन एक बार फिर उसे अपनाना चाहते थे. उसको अपने घर ले जाना चाहते थे, लेकिन लड़की ने अपने घर वालों की एक न सुनी. वह अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही. जिस कार से लड़की जा रही थी उस कार के आगे उसकी मां लेट गई और उसको रोकने की कोशिश की, लेकिन फिर भी वो नहीं मानी और अपने प्रेमी के घर वालों के साथ चली गई.

प्रेमी के खातिर युवती ने मां को छोड़ा

दरअसल, ये मामला 3 अक्टूबर का है. रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र के एचौरा गांव के एक परिवार की लड़की का प्रेम संबंध बरेली निवासी एक दूसरे समुदाय के युवक से हो गया. लड़की प्रेम में इस कदर अंधी हुई कि उसने प्रेमी संग फरार होने का प्लान बना लिया. आरोप है कि उसने इस प्लान में बाधक बनने वाले अपने पिता और दूसरे परिवार वालों को उसने नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और अपने प्रेमी संग फरार हो गई. ये दोनों प्रेमी जोड़े 14 जनवरी को जेल से रिहा हुए. जिसके बाद युवती की मां ने काफी हंगामा किया. मां ने युवती को अपने साथ चलने को कहा लेकिन युवती नहीं मानी और अपने प्रेमी के साथ चली गयी. युवती का कहना था कि वो अपनी मर्जी से लड़के के साथ जा रही है.

प्रेमी के खातिर युवती ने मां को छोड़ा
प्रेमी के खातिर युवती ने मां को छोड़ा
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि लड़की वालों ने लड़की और लड़के दोनों पर आरोप लगाया था कि वे घर के लोगों को नशीला पदार्थ देकर सामान चोरी कर कर ले गई है. उनका कहना था कि लड़की बालिग है, और उसने कोर्ट में यह बयान दिया है कि वो अपनी मर्जी से लड़के के साथ गई थी. लड़की और लड़के दोनों का चालान कर दिया गया था. दोनों की चोरी के मामले में जमानत हो गई है. लड़की के बयानों के आधार पर उसे लड़का पक्ष यानी उसके ससुराल पक्ष के सुपुर्द कर दिया गया है. लड़की पक्ष वाले कुछ विरोध कर रहे थे, उनको समझा दिया गया है. साथ ही कोर्ट का आदेश भी है क्योंकि लड़की बालिग है.

रामपुर : आशिकी जब परवान चढ़ती है तो उसके आगे खून के रिश्ते भी फीके पड़ जाते हैं. ऐसा ही देखने को मिला रामपुर में. आरोप है कि अपने ही घर-परिवार के लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवती और युवक को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया. वहीं जब युवती को जेल से रिहाई मिली, तो उसके परिजन एक बार फिर उसे अपनाना चाहते थे. उसको अपने घर ले जाना चाहते थे, लेकिन लड़की ने अपने घर वालों की एक न सुनी. वह अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही. जिस कार से लड़की जा रही थी उस कार के आगे उसकी मां लेट गई और उसको रोकने की कोशिश की, लेकिन फिर भी वो नहीं मानी और अपने प्रेमी के घर वालों के साथ चली गई.

प्रेमी के खातिर युवती ने मां को छोड़ा

दरअसल, ये मामला 3 अक्टूबर का है. रामपुर के थाना पटवाई क्षेत्र के एचौरा गांव के एक परिवार की लड़की का प्रेम संबंध बरेली निवासी एक दूसरे समुदाय के युवक से हो गया. लड़की प्रेम में इस कदर अंधी हुई कि उसने प्रेमी संग फरार होने का प्लान बना लिया. आरोप है कि उसने इस प्लान में बाधक बनने वाले अपने पिता और दूसरे परिवार वालों को उसने नशीला पदार्थ देकर बेहोश कर दिया और अपने प्रेमी संग फरार हो गई. ये दोनों प्रेमी जोड़े 14 जनवरी को जेल से रिहा हुए. जिसके बाद युवती की मां ने काफी हंगामा किया. मां ने युवती को अपने साथ चलने को कहा लेकिन युवती नहीं मानी और अपने प्रेमी के साथ चली गयी. युवती का कहना था कि वो अपनी मर्जी से लड़के के साथ जा रही है.

प्रेमी के खातिर युवती ने मां को छोड़ा
प्रेमी के खातिर युवती ने मां को छोड़ा
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने बताया कि लड़की वालों ने लड़की और लड़के दोनों पर आरोप लगाया था कि वे घर के लोगों को नशीला पदार्थ देकर सामान चोरी कर कर ले गई है. उनका कहना था कि लड़की बालिग है, और उसने कोर्ट में यह बयान दिया है कि वो अपनी मर्जी से लड़के के साथ गई थी. लड़की और लड़के दोनों का चालान कर दिया गया था. दोनों की चोरी के मामले में जमानत हो गई है. लड़की के बयानों के आधार पर उसे लड़का पक्ष यानी उसके ससुराल पक्ष के सुपुर्द कर दिया गया है. लड़की पक्ष वाले कुछ विरोध कर रहे थे, उनको समझा दिया गया है. साथ ही कोर्ट का आदेश भी है क्योंकि लड़की बालिग है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.